IPL 2025 schedule: क्या दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल के मैच ? शेड्यूल को लेकर चौंकाने वाला अपडेट आया सामने

Massive update on IPL 2025 schedule announcement, आईपीएल 2025 का आगाज इस बार 21 मार्च से होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.शेड्यूल को लेकर ये भी अपडेट सामने आया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Capitals and Rajasthan Royals IPL 2025

IPL 2025 schedule Update: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है. स्पोर्ट्स तक के रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल शेड्यूल का ऐलान अगले हफ्ते तक कर दिया जाएगा. वहीं, रिपोर्ट में शेड्यूल को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार आईपीएल के अपने दो घरेलू मैच दिल्ली में नहीं खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स को अपने दो घरेलू मैच इस बार वाइजैग (विशाखापट्टनम) में खेलने पड़ सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कहा जा रहा है कि यह टीम भी अपने कुछ घरेलू मैच राजस्थान में नहीं खेलेंगे. हालांकि इसके बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. वहीं, आईपीएल 2025 का आगाज इस बार 21 मार्च से होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.

शेड्यूल को लेकर ये भी अपडेट सामने आया है कि इस बार आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. 2024 आईपीएल फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था. यही कारण है कि इस बार दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. 

आईपीएल 2025 फाइनल वेन्यू

आईपीएल 2025 फाइनल की बात है, तो ईडन गार्डन्स में फाइनल आयोजित किया जा सकात है.  प्लेऑफ़ 2 भी कोलकाता में खेले जाने की उम्मीद है. प्लेऑफ़ 1 और एलिमिनेटर  राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम. हैदराबाद में खेले जाने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स घर से बाहर 2 घरेलू मैच खेलेंगे

पहले यह पुष्टि की गई थी कि इस बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे और कुल सभी मैच 11 वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे.  राजस्थान रॉयल्स (RR) न्यूट्रल वेन्यू पर दो घरेलू मैच खेलेगी. इसलिए, RR जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच मैच और असम के बरसापारा क्रिकेट (ACA) स्टेडियम में दो मैच खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स (DC), पिछले साल की तरह, अपने दो घरेलू मैच विजाग के ACA-VDCA स्टेडियम में खेलेगी. उनके शेष घरेलू मैच (पांच मैच) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: इलाहाबादिया औऱ साथियों के खिलाफ Assam में केस, जांच में जुटी पुलिस
Topics mentioned in this article