राजस्थान ने वीरवार को शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) को अपना कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरी तरह फिट नहीं है. मतलब पराग पहले मैच में कप्तानी करने के साथ ही राजस्थान के सबसे युवा कप्तान बन जाएगे.वर्तमान में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ के नाम पर है. स्मिथ ने साल 2024 में 24 साल 347 दिन की उम्र में राजस्थान की कप्तानी की थी. साथ ही स्मिथ पुणे वॉरियर्स और राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स की कप्तानी करने वाले भी सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. फिलहाल इन दोनों ही टीमों का अस्तित्व नहीं है.
यह भी पढ़ें:
'जायसवाल को...', लेफ्टी बल्लेबाज की हुई अनदेखी, तो फैंस का राजस्थान प्रबंधन पर बुरी तरह फूटा गुस्सा
वैसे स्मिथ उन तीन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में कई टीमों की कप्तानी की है.इस मामले में सुरेश रैना टॉप पर हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और खत्म हो चुकी टीम गुजरात लॉयन्स की कप्तानी की थी. इसके अलावा श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी.
रिकॉर्ड बनाने वाले ऋषभ पंत एक और भारतीय हैं, जो रिकॉर्ड बनाएंग. पंत 27 साल और 171 दिन की उम्र में लखनऊ की कप्तानी करेंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम पर था. चलिए आप हर फ्रेंचाइजी की सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जान लें
उम्र कप्तान टीम
22 साल, 187 दिन विराट कोहली आरसीबी
22 साल, 344 दिन स्टीव स्मिथ पुणे वॉरियर्स
23 साल, 112 दिन सुरेश रैना सीएसके
23 साल, 142 दिन श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स
23 साल 209 दिन राशिद खान गुजरात टाइटंस
24 साल 316 दिन सैम कुरेन एलएसजी
24 साल 347 दिन स्टीव स्मिथ राजस्थान
25 साल, 359 दिन रोहित शर्मा मुंबई
26 साल, 70 दिन पार्थिव पटेल कोच्चि टस्कर्स
27 साल, 110 दिन श्रेयस अय्यर केकेआर
27 साल, 244 दिन विलियमसन हैदराबाद
27 साल, 276 दिन स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे
28 साल , 180 दिन निकोलस पूरन एलएसजी
29 साल, 136 दिन सुरेश रैना गुजरात लॉयन्स