IPL 2025 मेगा ऑक्शन के समय में हुआ बदलाव, यहां पढ़ लें पूरी जानकारी, कहीं छूट ना जाए रोमांच

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नीलामी की समय में बदलाव हुआ है, जो कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL Auction 2025

IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट प्रेमियों को जिस चीज का इंतजार था, वह दिन आ गया है. आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आज (24 नवंबर 2024) से नीलामी प्रकिया का आगाज हो रहा है. लोग यह जानने को बेताब हैं कि उनका चहेता खिलाड़ी अगली बार किस टीम की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आने वाला है. ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नीलामी की समय में बदलाव हुआ है. इसके पीछे की मुख्य वजह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है. दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स ने जारी टूर्नामेंट को देखते हुए बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि नीलामी के समय में बदलाव किया जाए. उसपर विचार करते हुए बीसीसीआई ने नई समय सीमा जारी की है, जो कुछ इस प्रकार है- 

किस तारीख को हो रही है आईपीएल 2025 के लिए नीलामी?

आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रकिया 24 और 25 नवंबर को होने वाली है.

कहां आयोजित हो रही है नीलामी प्रक्रिया?

आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हो रही है.

नीलामी प्रक्रिया कितने बजे से शुरू होगी?

नीलामी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से रात 10.30 बजे तक चलेगी. 

देश में नीलामी प्रक्रिया कहां देख सकते हैं फ्री में? 

नीलामी प्रक्रिया का फ्री में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देखने को मिलेगा. 

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी?

आईपीएल नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन में तो कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें से 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं. इसके अलावा एसोसिएट देशों की तरफ से चार खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: कहने को 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पर सबकी नजर बस दुनिया के इन 10 स्टार पर टिकी

Featured Video Of The Day
Diwali Puja Time 2025: दिवाली पर इस Shubh Muhurat में करें पूजा, खूब बरसेगा पैसा | Diwali Muhurat
Topics mentioned in this article