IPL 2025 Auction Highlights: आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े और वो आईपीएल इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. ऋषभ पंत ने इस दौरान श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पहले दिन ही पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर के लिए ऑल-आउट गई और उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा यजुवेंद्र चहल, आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर बने, जिन्हें 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं अर्शदीप सिंह से ऑक्शन की शुरुआत हुई थी और वो 18 करोड़ में पंजाब किंग्स के साथ गए.
Here are the Highlights on IPL 2025 Mega Auction From Jeddah, Saudi Arabia
IPL Auction LIVE 2025 : किस टीम के पर्स में बचा है कितना पैसा
सभी 10 आईपीएल टीमों के लिए पर्स बचा हुआ:
चेन्नई सुपर किंग्स: 15.5 करोड़ रुपये - 7 खरीदे
दिल्ली कैपिटल्स: 13.8 करोड़ रुपये - 9 खरीदे
गुजरात टाइटंस: 17.5 करोड़ रुपये - 9 खरीदे
लखनऊ सुपर जायंट्स: 14.85 रुपये - 7 खरीदे
कोलकाता नाइट राइडर्स: 10.05 रुपये - 7 खरीदे
मुंबई इंडियंस: 26.10 करोड़ रुपये - 4 खरीदे
पंजाब किंग्स: 22.50 करोड़ रुपये - 10 खरीदे
राजस्थान रॉयल्स: 17.35 करोड़ रुपये - 5 खरीदे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 30.65 करोड़ रुपये - 6 खरीदे
सनराइजर्स हैदराबाद: 5.15 करोड़ रुपये - 8 खरीदे
IPL Auction LIVE 2025 : आज के लिए बस इतना ही
आज के लिए जेद्दा से इतना ही...बाकी खिलाड़ियों पर कल, सोमवार, 25 नवंबर को बोली लगेगी...क्या दिन था...कई अनकैप्ड खिलाड़ी आज मालामाल हुए हैं...
IPL Auction LIVE: श्रेयस गोपाल अनसोल्ड रहे...
श्रेयस गोपाल की बेस प्राइस 30 लाख थी...इस घरेलू सत्र से पहले केरल से कर्नाटक वापस चले गए थे...अनसोल्ड रहे...
IPL Auction LIVE 2025 : मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने उनकी बेस प्राइस पर खरीदा
मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने उनकी बेस प्राइस पर खरीदा है... मानव सुथार की बेस प्राइस 30 लाख रही...वे पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के साथ थे...
IPL Auction LIVE 2025 : कुमार कार्तिकेय को राजस्थान ने बेस प्राइस पर खरीदा
कुमार कार्तिकेय को राजस्थान ने बेस प्राइस पर खरीदा है...30 लाख उनकी बेस प्राइस थी...मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी, कार्तिकेय के लिए सिर्फ RR ने बोली लगाई...
IPL Auction LIVE: पीयूष चावला रहे अनसोल्ड
पीयूष चावला रहे अनसोल्ड..उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला...
IPL Auction LIVE 2025 : मयंक मारकेंडे 30 लाख में कोलकाता के हुए
मयंक मार्कंडे ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है..आईपीएल 2024 में SRH के साथ थे...KKR ने आकर पहली बोली लगाई...किसी और ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई...SRH ने RTM इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है...मयंक मार्कंडे कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए...
IPL Auction LIVE 2025 : 50 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए कर्ण
कर्ण शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख था और मुंबई इंडियंस के अलावा उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई...बेंगलुरु ने कर्ण शर्मा के लिए आरटीएम का विकल्प नहीं लेने का फैसला लिया है...मुंबई के हुए कर्ण शर्मा
IPL Auction LIVE 2025 : सुयश शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए
अनकैप्ड स्पिनर सुयश शर्मा 2 करोड़ 60 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए...मुंबई आखिरी तक उनके लिए गई, लेकिन फिर उसने बोली आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया...
IPL Auction LIVE: सुयश शर्मा पर लग रही बोली
अनकैप्ड स्पिनर में सुयश शर्मा का नाम आया है...उन पर बोली लग रही है....दिल्ली ने उन पर बोली की शुरुआत की..उसके बाद बेंगलुरु आई...60 लाख पर मुंबई ने एंट्री ली उसके बाद बेंगलुरु आई...अब मुंबई और बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...सुयश शर्मा पर बोली 2 करोड़ के पास हो चुकी है...
IPL Auction LIVE 2025 : अनकैप्ड स्पिनर का लॉट आया है...
अनकैप्ट स्पिनर का लॉट आया है...पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, सुयश शर्मा, कर्ण शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, मानव सुथार शामिल हैं...
IPL Auction LIVE 2025 : सिमरजिंत सिंह 1.50 करोड़ में हैदराबाद में
सिमरजिंत सिंह पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 30 लाख था...चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिड वॉर हुई...आखिर में हैदराबाद ने 1.50 करोड़ में सिमरजिंत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया...
IPL 2025 Auction LIVE: कार्तिक त्यागी अनसोल्ड रहे
कार्तिक त्यागी, 40 लाख उनका बेस प्राइस था...उनसोल्ड रहे हैं...
IPL 2025 Auction LIVE: यश ठाकुर 1.60 करोड़ में पंजाब किंग्स में हुए
यश ठाकुर पर बोली लग रही है....यश ठाकुर को 1.60 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है...पंजाब ने बोली की शुरुआत की थी और उसके पीछे गुजरात टाइटंस आई थी....आखिरी में पंजाब ने 1.60 करोड़ में यश ठाकुर को खरीदा
IPL 2025 Auction LIVE: वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़ में KKR ने खरीदा
वैभव अरोड़ा पर बोली लग रही है....कोलकाता और राजस्थान उनको लेकर दिलचस्पी दिखा रही हैं...1 करोड़ 70 लाख पर दिल्ली ने एंट्री ली है...वैभव अरोड़ा 1.80 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए...
IPL Mega Auction 2025 Live: विजयकुमार 1.8 करोड़ में पंजाब के हुए
विजयकुमार का नाम आया है...उन पर बोली लग रही है...सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली की शुरुआत की...उसके बाद गुजरात टाइटंस आई....फिर पंजाब किंग्स ने एंट्री मारी...पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच अंत तक जंग हुई और बाजी अंत में पंजाब किंग्स ने मारी...पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ में विजयकुमार को खरीदा...
IPL Auction LIVE 2025 : मोहित शर्मा पर लग रही बोली
मोहित शर्मा पर बोली 2 करोड़ के पार हुई...गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...बोली 2 करोड़ 20 लाख पर है...दिल्ली कैपिटल्स ने यह बोली लगाई थी...दिल्ली कैपिटल्स के हुए मोहित शर्मा...2.20 करोड़ में खरीदा
IPL Mega Auction 2025 Live: मोहित शर्मा पर लग रही बोली
मोहित शर्मा पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 50 लाख का है...मोहित आईपीएल के नए नियम के चलते अनकैप्ड हैं...
IPL Auction LIVE 2025 : आकाश मधवाल 1.20 करोड़ में राजस्थान के हुए
आकाश मधवाल पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 30 लाख है...पंजाब और राजस्थान के बीच बिड वॉर हुई है...राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में खरीदा...
IPL Auction LIVE 2025 : रसिक दार 6 करोड़ में बेंगलुरु के हुए
रसिक दार सलाम पर बिडिंग वॉर हो रही है...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर हुई है...2 करोड़ में बेंगलुरु ने बोली जीती...लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के पास आटीएम कार्ड है...रसिक दार के लिए आरसीबी ने 6 करोड़ की बोली लगाई है...दिल्ली ने काफी सोचा और बाद में हटने का फैसला लिया...
IPL Auction LIVE 2025 : अनकैप्टड तेज गेंदबाजों का लॉट
अब अनकैप्टड तेज गेंदबाजों का लॉट आया है...वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम डार, आकाश मधवाल, मोहित शर्मा, सिमरजीत सिंह, यश ठाकुर, कार्तिक त्यागी, विशाल विजयकुमार..रसिक दार सलम पर लग रही है..उनका बेस प्राइस 30 लाख है...
IPL Auction LIVE 2025 : विष्णु विनोद 95 लाख में पंजाब किंग्स के हुए
विष्णु विनोद पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 30 लाख ही है...कोलकाता ने उनके लिए बोली की शुरुआत की और पंजाब ने उसके बाद एंट्री ली, लेकिन कोलकाता बाद में हटी और मुंबई आई...पंजाब किंग्स अंत तक बनी रही...विष्णु विनोद को 95 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीदा
IPL Auction LIVE 2025 : लवनीथ सिसोदिया अनसोल्ड रहे
लवनीथ सिसोदिया को कोई खरीदार नहीं मिला...कुछ साल पहले बेंगलुरु का हिस्सा थे...उनका बेस प्राइस 30 लाख है...
IPL Auction LIVE 2025 : उपेन्द्र यादव अनसोल्ड रहे
यूपी के विकेटकीपर-बल्लेबाज उपेन्द्र यादव, 30 लाख की बेस प्राइस, क्या उसे कोई खरीदेगा? कोई नहीं? नहीं...उपेन्द्र यादव अनसोल्ड रहे
IPL 2025 Auction LIVE: आर्यन जुयाल 30 लाख में लखनऊ के हुए
आर्यन जुयाल, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़, 30 लाख के बेस प्राइस पर, लखनऊ सुपर जांयट्स के हुए...उनके अलावा किसी और ने उन पर बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction LIVE 2025 : अनुज रावत 30 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए
अनुज रावत 30 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए...गुजरात के अलावा किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई...आरसीबी के पास आरटीएम कार्ड था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया...अनुज रावत 30 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए...
IPL Mega Auction 2025 Live: रॉबिन मिन्ज 65 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए
रॉबिन मिन्ज 65 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए...चेन्नई ने उनके लिए बोली की शुरुआत की थी...मुंबई उनके पीछे गई और आखिरी में उन्होंने मिन्ज को टीम में शामिल किया...
IPL 2025 Auction LIVE: कुमार कुशाग्र 65 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए
कुमार कुशाग्र का नाम सामने आया है...चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की है...पंजाब किंग्स ने रुकने के लिए बोला है...पंजाब ने बोली लगाई...50 लाख पर पंजाब बाहर हुई...गुजरात की एंट्री हुई है..अब गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडि हो रही है...65 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए कुमार कुशाग्र...दिल्ली कैपिटल्स के पास आरटीएम ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया...
IPL Auction LIVE 2025 : अब अनकैप्ड विकेटकीपर का लॉट आया है...
अब अनकैप्ड विकेटकीपर का लॉट आया है...आर्यन जुयाल, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुज रावत, लवनिथ सिसौदिया, विष्णु विनोद, उपेन्द्र यादव का नाम शामिल हैं...
IPL Auction LIVE 2025 : उत्कर्ष सिंह अनसोल्ड रहे
उत्कर्ष सिंह को कोई खरीदार नहीं मिला...वो अनसोल्ड रहे हैं...
IPL Auction LIVE 2025 : आशुतोष शर्मा 3 करोड़ 80 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के हुए
आशुतोष शर्मा 3 करोड़ 80 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के हुए...पंजाब ने आखिरी में हाथ खींचा...दिल्ली काफी खुश दिख रही है...
IPL Auction LIVE 2025 : आशुतोष शर्मा पर बोली 3 करोड़ के पार हुई..
आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन विस्फोटक पारी खेली थी...उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी थी...दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ की बोली लगाई है...और अब बेंगलुरु बाहर हुई...पंजाब ने एंट्री की है...पंजाब के लिए ही पिछले सीजन खेले थे आशुतोष...दिल्ली और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...बोली 3 करोड़ के पार पहुंच चुकी है...
IPL Auction LIVE 2025 : आशुतोष शर्मा का नाम आया है..
आशुतोष शर्मा का नाम आया है..उनकी बेस प्राइस 30 लाख है..रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई है...धीरे-धीरे बोली 90 करोड़ पहुंची...राजस्थान रेस से बाहर हुई और दिल्ली ने एंट्री की...बेंगलुरु पीछे नहीं हट रही है...बोली 1 करोड़ के पास पहुंची...दिल्ली और बेंगलुरु रेस में हैं...
IPL Auction LIVE 2025 : महिपाल लोमरोर 1.70 करोड़ में गुजरात के हुए
गुजरात और राजस्थान के अलावा महिपाल लोमरोर पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई...1 करोड़ 70 लाख में महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा...बेंगलुरु के पास आरटीएम ऑप्शन था...लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया...
IPL Auction LIVE 2025 : महिपाल लोमरोर का नाम आया है...
महिपाल लोमरोर का नाम बोली के लिए आया है...राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की है...और गुजरात उनके पीछे-पीछे...दोनों के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो चुकी है...बोली 1 करोड़ के पार पहुंची...
IPL Auction LIVE 2025 : विजय शंकर 1.20 करोड़ में चेन्नई के हुए
विजय शंकर पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 20 लाख का है...बोली 1 करोड़ के पार पहुंच गई है...गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...अंत में बाजी चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी...1 करोड़ 20 लाख में विजय शंकर चेन्नई सुपर किंग्स के हुए...
IPL Auction LIVE 2025 : हरप्रीत बरार 1.50 करोड़ में पंजाब किंग्स में गए
हरप्रीत बरार पर बोली लग रही है...लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच जंग...आखिरी में मुंबई की एंट्री हुई...लेकिन अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी...1.50 करोड़ में हरप्रीत बरार पंजाब किंग्स के हुए...
IPL Auction LIVE 2025 : अब्दुल समद 4 करोड़ 20 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स में गए
अब्दुल समद 4 करोड़ 20 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स में गए हैं...लखनऊ शुरू से ही उनके पीछे रही...जहीर खान खुश दिख रहे हैं...सनराइजर्स हैदराबाद के पास आरटीएम कार्ड था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया...पंजाब भी अब्दुल समद के पीछे गई थी...लेकिन फिर वो पीछे हटी...आखिर में बाजी लखनऊ के हाथ लगी...
IPL Mega Auction 2025 Live: अब्दुल समद पर हो रही बिडिंग वॉर
अब्दुल समद का नाम आया है और लखनऊ और बेंगलुरु के बीच उनको लेकर जंग हो रही है...देखते ही देखते बोली 1 करोड़ से पार पहुंच चुकी है...जबकि समद का बेस प्राइस 30 लाख है...
IPL Auction LIVE: 5.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए नमन धीर
IPL Auction LIVE: नमन धीर की बोली 2 करोड़ के पास पहुंची...2 करोड़ 20 लाख पर राजस्थान ने एंट्री की है...मुंबई रेस में है...2.60 करोड़ की बोली राजस्थान रॉयल्स की...पंजाब किंग्स ने बोली लगाई...अब राजस्थन और पंजाब के बीच जंग चल रही है...3.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने लिया...मुंबई के पास आरटीएम का विकल्प है...राजस्थान ने 5.25 करोड़ की बोली लगाई...मुंबई ने मैच किया...नमन धीर 5.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए
IPL Auction LIVE: नमन धीर को लेकर बिडिंग वॉर
नमन धीर, बेस प्राइस 30 लाख...मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग चल रही है...बोली 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है...बेंगलुरु पीछे हटी है और अब दिल्ली कैपिटल्स आई है...1.60 करोड़ पर बोली पहुंची...मुंबई और दिल्ली रेस में...दिल्ली बातचीत कर रही है...
IPL Auction LIVE: समीर रिज़वी दिल्ली के हुए 95 लाख में
समीर रिज़वी के लिए जंग हो रही है...दिल्ली और चेन्नई के बीच...95 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है...समीर रिज़वी पिछली बार सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार उन्हें 1 करोड़ भी नहीं मिले हैं...
IPL 2025 Auction LIVE: समीर रिजवी का नाम आया
समीर रिजवी का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 30 लाख का है...अनकैप्ड ऑल-राउंडर खिलाड़ी...चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की...
IPL 2025 Auction LIVE: निशांत सुंध 30 लाख में गुजरात के हुए...
निशांत सुंध का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 30 लाख है...गुजरात ने उन पर बोली लगाई...और किसी ने उन पर बोली नहीं लगाई है...ऐसे में निशांक गुजरात के हुए
IPL 2025 Auction LIVE: अब अनकैप्ड ऑल-राउंडरों पर बोली लगेगी
अब अनकैप्ड ऑल-राउंडरों पर बोली लगेगी...हरप्रीत बरार, नमन धीर, महिपाल लोमरोर, समीर रिज़वी, अब्दुल समद, विजय शंकर, आशुतोष शर्मा, निशांत सिंधु, उत्कर्ष सिंह
IPL 2025 Auction LIVE: अभिनव मनोहर 3 करोड़ 20 लाख में बिके
अभिनव मनोहर 3 करोड़ 20 लाख में बिके हैं...सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदा है...कोलकाता ने आखिरी में अपना हाथ पीछे खींचा..
IPL 2025 Auction LIVE: अभिनव मनोहर पर बोली 3 करोड़ पहुंची
अभिनव मनोहर के लिए बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा रही हैं...बोली 1.10 करोड़ पर पहुंची चुकी है...लेकिन बेंगलुरु पीछे हटी...अब गुजरात आई है...अब गुजरात और चेन्नई में बिडिंग वॉर हो रही है...चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 की बोली लगाई...जब लग रहा था कि अभिनव चेन्नई के हुए, तब हैदराबाद ने एंट्री ली...2.40 करोड़ पर हैदराबाद ने बोली लगाई...अब चेन्नई फिर आई है...सनराइजर्स हैदराबाद के हुए अभिनव मनोहर...नहीं रुकिए...कोलकाता ने बोली लगाई है...3 करोड़ की बोली लगाई है कोलकाता नाइट राइडर्स ने...
IPL 2025 Auction LIVE: नहीं बिके यश धुल
नहीं बिके यश धुल..उनका बेस प्राइस 30 लाख था...किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई..
IPL 2025 Auction LIVE: करुण नायर 50 लाख में दिल्ली के हुए
करुण नायर का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 30 लाख है...दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 30 लाख में खरीदा...करुण के लिए बेंगलुरु और दिल्ली ने ही दिलचस्पी दिखाई थी...50 लाख में कोलकाता के हुए करुण नायर
IPL 2025 Auction LIVE: अंगकृष रघुवंशी 3 करोड़ में कोलकाता के
अंगकृष रघुवंशी 3 करोड़ में कोलकाता के हुए...चेन्नई ने बोली आगे नहीं बढाई...
IPL 2025 Auction LIVE: अंगकृष रघुवंशी पर बोली लग रही...
अंगकृष रघुवंशी पर बोली लग रही है, उनका बेस प्राइस 30 लाख है...चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर हुई...उनका प्राइस 2 करोड़ पहुंचा..
IPL 2025 Auction LIVE: नेहार वढेरा 4.20 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए
IPL 2025 Auction LIVE: नेहार वढेरा पर अब पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच जंग चल रही है...दिल्ली ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिर में बाजी पंजाब ने मारी, पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 20 लाख में नेहाल को खरीदा...मुंबई इंडियंस ने आरटीएम नहीं लिया है...नेहाल पंजाब किंग्स के हुए...
IPL 2025 Auction LIVE: नेहार वढेरा पर बोली 1 करोड़ के पार
नेहार वढेरा पर बोली लग रही है...उन पर बोली 1 करोड़ के पार हो गई है...उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है...चेन्नई और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुई...चेन्नई ने 1.40 करोड़ की बोली लगाई...लखनऊ ने खुद को बाहर किया...अब पंजाब किंग्स आई है...
IPL 2025 Auction LIVE: अनमोलप्रीत सिंह नहीं बिके
अनमोलप्रीत सिंह ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है...किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई है...अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे
IPL Mega Auction 2025 Live: 30 लाख में हैदराबाद के हुए अर्थव
पहला सेट अनकैप्टड बल्लेबाजों का है...अर्थव तायडे का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 30 लाख है...सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई है...हैदराबाद के अलावा किसी ओर ने बोली नहीं लगाई और अर्थव तायडे 30 लाख में हैदराबाद के हुए
IPL 2025 Auction LIVE: अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली शुरू होगी...
अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली शुरू होगी...
IPL Auction LIVE: वेंकी मैसूर ने वेंटकेश अय्यर को लेकर कही ये बात
"नीलामी केवल इस तरह से होती है. दिन के अंत में, यह उस खिलाड़ी के बारे में है जिसे आप चाहते हैं और आप किस प्रकार के खिलाड़ी को चाहते हैं. यह [कीमतें] आपको हर समय आश्चर्यचकित करती है. जब आपके पास वेतन सीमा होती है जो बढ़ती रहती है , कीमतें बढ़ेंगी. हमारे लिए, यह हमारे कोर को बनाए रखने के बारे में था. यही सोच थी कि हम निश्चित रूप से खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहते थे मैं उसे वापस नहीं चाहूंगा लेकिन कुल मिलाकर, यह सब संतुलित है."
IPL 2025 Auction LIVE: नूर अहमद गए सीएसके में (RTM)
अफगानिस्तान के नूर अहमद पर मुंबई. सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच जंग देखने को मिला है. जिसके बाद सीएसके ने 5 करोड़ की बोली लगाई. जिसके बाद में गुजरात टाइटंस RTM कार्ड खेला और 10 करोड़ की बोली लगाई. जिसके बाद सीएसके ने 10 करोड़ के दांव को मंजूर कर RTM के तहत नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
IPL 2025 Auction LIVE: नूर अहमद पर लग रही है बोली
अफगानिस्तान के नूर अहमद पर बोली लग रही है. नूर अहमद की बेस प्राइस दो करोड़ है.
IPL 2025 Auction LIVE: अफगानिस्तान के वकार सलामखेल अनसोल्ड रहे
वकार सलामखेल अनसोल्ड रहे हैं.
IPL 2025 Auction LIVE: वानिन्दु हसरंगा राजस्थान में गए
वानिन्दु हसरंगा को 5.25 करोड़ में खरीदकर राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
IPL 2025 Auction LIVE: श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा अब एक्शन में हैं
श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा की बेस प्राइस दो करोड़ है. वानिन्दु हसरंगा को दुनिया का बेहतरीन स्पिनर माना जाता है. हसरंगा पर मुंबई और राजस्थान के बीच जंग चल रही है.
IPL 2025 Auction LIVE: स्पिनर एडम जैम्पा गए हैदराबाद में
दो करोड़ की बेस प्राइस वाले एडम जैम्पा पर बोली लग रही है. हैदराबाद ने 2.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
IPL 2025 Auction LIVE- राहुल चाहर गए सनराइजर्स हैदराबाद में
राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
IPL 2025 Auction LIVE- राहुल चाहर एक्शन मे हैं
राहुल चाहर को लेकर बोली लग रही है. राहुल चाहर की बेस प्राइस एक करोड़ है. इस भारतीय स्पिनर को लेकर मुंबई औऱ हैदराबाद की टीम आमने-सामने है.
IPL 2025 Auction LIVE, महीश तीक्षणा को राजस्थान रॉय़ल्स ने खरीदा
महीश तीक्षणा को राज्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
IPL 2025 Auction LIVE, अब स्पिन गेंदबाजों को लेकर बोली लग रही है.
महीश तीक्षणा पर बोली लग रही है. श्रीलंका के स्पिनर को खरीदने के लिए मुंबई और राजस्थान की फ्रेंचाइजी एक दूसरे के सामने है. दो करोड़ के बेस प्राइस वाले तीक्ष्णा पर मुंबई और राजस्थान बोली लगा रही है.
IPL 2025 Auction LIVE ट्रेंट बोल्ट को मुंबई ने 12.50 करोड़ में खरीदा
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई ने 12.50 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुंबई और राजस्थान के बीच रोमांचक जंग चली थी लेकिन आखिर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी.
IPL 2025 Auction LIVE, ट्रेंट बोल्ट एक्शन में
अब तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर बोली लग रही है. ट्रेंट बोल्ट की बेस प्राइस 2 करोड़ है. देखना होगा कि बोल्ड को किस टीम अपने टीम में शामिल कर पाती है. मुंंबई और राजस्थान फ्रेचाइजी बोल्ट को लेकर आपस में भिड़ी हुई है.
IPL 2025 Auction LIVE, टी- नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में खरीदा
तेज गेंदबाज टी- नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बेंगलुरु और दिल्ली के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली थी लेकिन आखिर में दिल्ली ने 10.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
IPL 2025 Auction LIVE, अब टी- नटराजन एक्शन में
तेज गेंदबाज टी- नटराजन पर बोली लग रही है. टी- नटराजन की बेस प्राइस 2 करोड़ है. पहले राउंड में आरसीबी औऱ हैदराबाद के बीच जंग चल रही है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी अब रेस में आ गई है. देखना दिलचस्प होगा कि टी-नटराजन पर कितने करोड़ की बोली लगती है.
IPL 2025 Auction LIVE, खलील अहमद को सीएसके ने खरीदा
खलील अहमद को सीएसके ने 2.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. खलील अहमद की बेस प्राइस 2 करोड़ थी.
IPL 2025 Auction LIVE: आखिर में 12.50 में राजस्थान रॉयल्स के हुए जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के हुए जोफ्रा आर्चर...राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा है...मुंबई आखिरी में पीछे हटी...
IPL 2025 Auction LIVE: जोफ्रा आर्चर पर बोली 11 करोड़ के पार
देखते ही देखते जोफ्रा आर्चर पर बोली 8 करोड़ के पार पहुंची...जोफ्रा आर्चर पर मुंबई और लखनऊ ऑल-आउट जाना चाह रही हैं...8.50 करोड़ पर राजस्थान ने एंट्री ली है...लखनऊ पीछे हटी है...मुंबई पीछे नहीं हट रही है...मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में अभी तक किसी के लिए भी पैसा नहीं खर्चे हैं...ऐसे में वो जोफ्रा के लिए ऑल-आउट जाने का प्लान कर रहे हैं...या यह कहें कि वो यही सोच कर रही आए थे...
IPL Mega Auction 2025 Live: जोफ्रा आर्चर का नाम आया है
जोफ्रा आर्चर का नाम आया है...लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बिडिंग वॉर हो रही है...
IPL 2025 Auction LIVE: 6.50 करोड़ में एनरिक नॉर्टजे हुए कोलकाता के
अब एनरिक नॉर्टजे का नाम आया है...एनरिक नॉर्टजे को लेकर लखनऊ और कोलकाता के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...6.50 करोड़ में कोलकाता के हुए नॉर्टजे...दिल्ली ने आरटीएम इस्तेमाल करने से इंकार किया...कोलकाता के साथ ही रहेंगे एनरिक नॉर्टजे
IPL 2025 Auction LIVE: 9 करोड़ 75 लाख में लखनऊ के हुए आवेश खान
9 करोड़ 75 लाख...यह लखनऊ का आखिरी बिड थी...राजस्थान ने इससे पीछे हटने का फैसला लिया और 9 करोड़ 75 लाख में लखनऊ के हुए आवेश खान
IPL Auction LIVE 2025 : आवेश खान पर बोली 10 करोड़ के करीब
आवेश खान पर बोली 5 करोड़ के पार पहुंची...आवेश खान पर लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है..6 करोड़ पंजाब के साथ...6.25 करोड़ लखनऊ...अब 6.50 पर राजस्थान रॉयल्स ने एंट्री ली है...पंजाब पीछे हटी है...अब राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर चल हो रही है....आवेश खान पर बोली 10 करोड़ के करीब
IPL 2025 Auction LIVE: आवेश खान पर बोली लग रही है...
आवेश खान पर बोली लग रही है...आवेश खान ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है...लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है..
IPL Mega Auction 2025 Live: 9.50 में गुजरात के हुए प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा 9 करोड़ 50 लाख में गुजरात टाइटंस के हुए...गुजरात आखिरी तक उनके लिए हटी रही और अंत में उन्होंने बाजी मारी
IPL 2025 Auction LIVE: प्रसिद्ध कृष्णा पर लग रही बोली
प्रसिद्ध कृष्णा पर बोली लग रही है...राजस्थान और गुजरात के बीच प्रसिद्ध कृष्णा के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...
IPL Mega Auction 2025 Live: 12.50 करोड़ में RCB के हुए हेजलवुड
जोश हेजलवुड के लिए आखिरी में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आई...उसके बाद मुंबई ने 10.25 करोड़ की बोली लगाई..जोश हेजलवुड को लेकर मुंबई और बेंगलुरु में बिडिंग वॉर...आखिरी में 12 करोड़ 50 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हुए जोश हेजलवुड
IPL 2025 Auction LIVE: जोश हेजलवुड पर बोली लग रही है...
तेज गेंदबाजों के लॉट में पहला नाम जोश हेजलवुड का आया है...जोश हेजलवुड का बेस प्राइस 2 करोड़ है...उन पर बोली लगाने की शुरुआत लखनऊ ने की है और उसके बाद कोलकाता आई..
IPL Mega Auction 2025 Live: तेज गेंदबाजों का लॉट
अब तेज गेंदबाजों का लॉट आया है...
1,खलील, अहमद
2. ट्रेंट बोल्ट
3.जोश हेज़लवुड
4.अवेश खान
5.प्रिसिध कृष्णा
6. टी नटराजन
7. एनरिक नॉर्टजे
IPL 2025 Auction LIVE: जितेश शर्मा 11 करोड़ में RCB के
सात करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जितेश शर्मा को खरीदा है...अब पंजाब से पूछा गया है कि क्या वो आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहेंगे कि नहीं...पंजाब ने बहुत बातचीत करने के बाद फैसला लिया है कि वो आरटीएम का इस्तेमाल करेंगे...बेंगलुरु ने 11 करोड़ की बोली लगाई है...जितेश शर्मा के लिए...पंजाब किंग्स ने मना किया...इसका मतलब है कि 11 करोड़ में जितेश शर्मा के लिए बेंगलुरु के
IPL 2025 Auction LIVE: जितेश शर्मा पर बोली 5 करोड़ के पार
जितेश शर्मा पर शुरुआती बोली चेन्नई और लखनऊ के बीच लगी...चेन्नई 3.20 करोड़ में पीछे हटी...इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री ली है...लखनऊ अभी भी रेस में है...4.60 पर बेंगलुरु ने एंट्री ली है और लखनऊ हट गई है...अब बिडिंग वॉर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच हो रही है...
IPL Auction LIVE: अब जितेश शर्मा आए हैं...
जितेश शर्मा का नाम आया है, बोली के लिए...जितेश शर्मा ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रखी है...चेन्नई ने बोली लगाने की शुरुआत की है और उसके बाद लखनऊ ने भी बोली लगाई है...
IPL 2025 Auction LIVE: ईशान किशन 11.25 करोड़ में हैदराबाद के हुए
ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख में सनराइडर्स हैदराबाद ने खरीदा है...ईशान किशन हैदराबाद के हुए...11 करोड़ 25 लाख में...पंजाब आखिरी में पीछे हटी...
IPL 2025 Auction LIVE: ईशान किशन पर बोली 9 करोड़ के पार पहुंची
ईशान किशन पर बोली 9 करोड़ के पार पहुंची...पंजाब और दिल्ली जा रही हैं...काफी सोच समझ कर दिल्ली ने इस बार नीलामी में पैसा खर्च किया है...9.50 पर दिल्ली पीछे हटी है..लेकिन एक बार फिर उन्होंने वापस आने का फैसला लिया है...पंजाब किंग्स ने 10 करोड़ की बोली लगाई...दिल्ली पीछे हटी...अब सनराइजर्स हैदराबाद आई है...10.25 की बोली हैदराबाद की ईशान किशन के लिए...पंजाब समय की मांग कर रही है....
IPL 2025 Auction LIVE: ईशान किशन पर बोली 6 करोड़ के पार
ईशान किशन पर बोली 6 करोड़ के पार हो गई है...3.20 पर मुंबई ने पीछे हटने का फैसला लिया और उसके बाद दिल्ली आई है...पंजाब और दिल्ली के बीच अब जंग चल रही है...उन पर बोली 6 करोड़ के पार पहुंच चुकी है...दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था ऐसे में उन्हें एक विकेटकीपर चाहिए...अगर किशन दिल्ली जाते हैं तो यह उनके लिए ऋषभ रंत का लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट हो सकता है...पंजाब भी पीछे नहीं हट रही है...
IPL Mega Auction 2025 Live ईशान किशन पर बोली लग रही...
ईशान किशन का नाम आया है...उन पर बोली लग रही है...मुंबई ने उन पर बोली लगाने से शुरुआत की है...पंजाब भी दिलचस्पी ले रही है...
IPL Auction LIVE: 2 करोड़ में KKR के हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़
अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़, जिन्होंने बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी...उन्होंने केकेआर ने खरीदा है...कोलकाता के अलावा उन पर कोई और बोली लगाने नहीं आया...कोलकाता साल्ट से चूक गई थी...इसलिए वे अब गुरबाज़ के लिए गई...कोलकाता को बेस प्राइस पर मिले रहमानुल्लाह गुरबाज़
IPL 2025 Auction LIVE: 11 करोड़ 50 लाख में बेंगलुरु के हुए फिल सॉल्ट
11 करोड़ 50 लाख में बेंगलुरु के हुए फिल सॉल्ट...बेंगलुरु और कोलकाता के बीच आखिरी तक जंग चली...कोलकाता ने आखिरी में हटने का फैसला लिया...और बेंगलुरु के हुए फिल सॉल्ट
IPL Auction LIVE: सॉल्ट पर बोली 10 करोड़ के पार
फिल सॉल्ट पर बोली 7 करोड़ के पार पहुंची...कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...क्या इस बार भी बोली बड़ी जाएगी...वेंकटेश अय्यर को लेकर भी बेंगलुरु और कोलकाता भिड़े थे...बेंगलुरु और कोलकाता के बीच फिल सॉल्ट को लेकर जबरदस्त जंग..सॉल्ट पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...
IPL 2025 Auction LIVE: फिल सॉल्ट पर लग रही बोली
फिल सॉल्ट पर लग रही बोली...फिल सॉल्ट पर बोली लग रही है... उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ है...उन पर बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई, जिसके बाद बेंगलुरु आई...लेकिन बोली 4 करोड़ के पार पहुंची तो मुंबई हटी और कोलकाता ने एंट्री ली
IPL Auction LIVE: जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे
जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे...पंजाब किंग्स के लिए आखिरी सीजन खेला था...लेकिन इस बार किसी ने बोली नहीं लगाई है...बेयरस्टो अनसोल्ड रहे...
IPL 2025 Auction LIVE: केकेआर के हुए क्विंटन डी कॉन
सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...मुंबई इंडियंस आई है अब...3 करोड़ पहुंची क्विंटन डि कॉक पर बोली
IPL 2025 Auction LIVE: क्विंटन डि कॉक पर बोली लग रही
क्विंटन डि कॉक पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए बोली की शुरुआत की है...मुंबई इंडियंस आई है अब...3 करोड़ पहुंची क्विंटन डि कॉक पर बोली
IPL 2025 Auction LIVE: अब विकेटकीपरों पर लगेगी बोली
अब विकेटकीपर बल्लेबाजों का लॉट आया है...
1.जॉनी बैर्यस्टो
2. क्विंटन डि कॉक3. रहमनुल्लाह गुरबाज
4. इशान किशन
5. फिल सॉल्ट
6. जितेश शर्मा
IPL 2025 Auction LIVE: ग्लेन मैक्सवेल 4.20 करोड़ में पंजाब किंग्स के
सनराइजर्स हैदराबाद पर बोली लगाने के बाद हैदराबाद बाहर हुई....अब चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच बोली चल रही है...बोली अभी पंजाब किंग्स की है जिन्होंने 4 करोड़ 20 लाख की बोली लगाई है...पंजाब के हुए मैक्सवेल 4 करोड़ 20 लाख में, चेन्नई पीछे हटी...बेंगलुरु से पूछा गया कि क्या वो आरटीएम का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन उन्होंने मना किया...पंजाब के साथ ही रहेंगे मैक्सवेल
IPL 2025 Auction LIVE: ग्लेन मैक्सवेल का नाम आया
ग्लेन मैक्सवेल का नाम आया है...मैक्सवेल पर कोई बोली नहीं लगा रहा...पंजाब ने रुकने का इशारा किया है...हैदराबाद ने बोली खोली है...और अब पंजाब आई है...मैक्सवेल पर बोली 2.60 करोड़ की हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा...
दिल्ली ने मिचेल मार्श के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है....मिचेल मार्श 3.40 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के हुए...
IPL 2025 Auction LIVE: मिचेल मार्श पर लग रही बोली
एक और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, मिचले मार्श...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है...SRH ने मार्श के लिए बोली खोली है...वह अतीत में उनके लिए खेल चुके हैं...लखनऊ सुपर जांयट्स ने भी दिलचस्पी दिखाई है...3.40 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा...
IPL 2025 Auction LIVE: मार्कस स्टोइनिस 11 करोड़ में पंजाब के हुए
मार्कस स्टोइनिस पर बोली 10 करोड़ के पार हो गई है...बेंगलुरु और चेन्नई के बीच बिडिंग वॉर होने के बाद अब पंजाब किंग्स आई है...चेन्नई पीछे हटी है...पंजाब किंग्स पीछे नहीं हट रही है...पंजाब ने 11 करोड़ में स्टोइनिस को खरीदा...लखनऊ से पूछा जा रहा है कि क्या वो आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहेंगे...लेकिन लखनऊ ने मना किया...इसका मतलब हुआ कि स्टोइनिस 11 करोड़ में पंजाब के हुए
IPL Mega Auction 2025 Live: मार्कस स्टोइनिस पर लग रही बोली
मार्कस स्टोइनिस पर बोली लग रही है...स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ है...चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके पीछे गई है...
IPL 2025 Auction LIVE: कोलकाता ने 23.75 करोड़ में खरीदा वेंकटेश अय्यर को
कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा है...वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास में बिकने वाली तीसरे सबसे महंगे भारतीय हो गए हैं...वेंकटेश से पहले आज सिर्फ दो खिलाड़ियों को और अधिक रकम मिली है...
वेंकटेश अय्यर पर बोली क्या 24 करोड़ के पार जाएगी...यह काफी हैरान करने वाला है...किसी को उम्मीद नहीं होगी कि वेंकटेश अय्यर के लिए इतनी बोली लगेगी...वेंकटेश अय्यर को छोड़ना नहीं चाहती है कोलकाता और बेंगलुरु
IPL 2025 Auction LIVE: वेंकटेश अय्यर पर लग रही बोली
वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे भारतीय होने जा रहे हैं, यह तय है...बेंगलुरु और कोलकाता के बीच वेंकटेश अय्यर को लेकर बिडिंग वॉर चल रही है...22 करोड़ से ऊपर बोली जा रही है...
IPL Auction LIVE: 19 करोड़ के पार हुई वेंकटेश अय्यर की बोली
वेंकटेश अय्यर को लेकर बोली 16 करोड़ के पार हुई...बेंगलुरु और कोलकाता के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...यह मजेदार है...अय्यर के लिए कोलकाता ऑल-आउट जा रही है...अय्यर पर बोली 19 करोड़ के पार हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: वेंकटेश अय्यर पर लग रही बोली
वेंकटेश अय्यर पर बोली लग रही है...वेंकटेश अय्यर को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग हुई...और जब बोली 7.75 करोड़ के पास हुई...तब बेंगलुरु ने एंट्री मारी...
IPL 2025 Auction LIVE: 9 .75 करोड़ में अश्विन हुए चेन्नई के
चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 75 लाख में रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया है...राजस्थान ने आखिरी में पीछे हटने का फैसला लिया है...अश्विन पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे थे...
IPL Auction LIVE 2025 : अश्विन पर बोली 9 करोड़ के पार
बेंगलुरु भी रेस में...और बेंगलुरु हटी...अब चेन्नई और राजस्थान के बीच एक बार फिर बिडिंग वॉर...अश्विन पर बोली 9 करोड़ के पार हुई...
IPL Mega Auction 2025 Live: आर अश्विन पर बोली लग रही है...
रविचंद्रन अश्विन का नाम आया है....अश्विन पर बोली लग रही है...चेन्नई ने बोली की शुरुआत की है..उसके बाद लखनऊ आई है...अश्विन पर बोली 3 करोड़ के पार पहुंची...लखनऊ पीछे हटी...अब चेन्नई है और रेस में राजस्थान भी आई है...चेन्नई और राजस्थान के बीच जंग...
IPL Mega Auction 2025 Live: चेन्नई ने आरटीएम का इस्तेमाल किया
पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ 30 लाख में रवींद्र को खरीदा है...चेन्नई सुपर किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया है...पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ की बोली लगाई है...और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे मैच किया...यानि चेन्नई सुपर किंग्स के 4 करोड़ में हुए रचिन रवींद्र
IPL Mega Auction 2025 Live: अब रचिन रवींद्र का नाम आया है...
रचिन रवींद्र के नाम पर बोली लग रही है...चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे पिछले सीजन...न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शतक जड़ा था...उनकी पारी शानदार रही थी...रचिन रवींद्र के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा रही हैं...बोली 3 करोड़ के पार पहुंची..
IPL 2025 Auction LIVE: 8 करोड़ में हैदराबाद के हुए हर्षल
हर्षल पटेल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ की बोली लगाई आखिरी...और पंजाब ने इससे मैच करने से इंकार कर दिया है...यानि सनराइजर्स हैदराबाद के हुए हर्षल पटेल...सनराइजर्स हैदराबाद ने हर्षल पटेल को 8 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 Auction LIVE: हैदराबाद ने खरीदा और पंजाब का आरटीएम
हर्षल पटेल पर 6.75 करोड़ की बोली लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है...लेकिन अब हर्षल को लेकर पंजाब किंग्स से आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने को लेकर सवाल पूछा गया है...पंजाब ने समय लगाया है...आखिरकार पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया...
IPL Auction LIVE: हर्षल पटेल पर लग रही बोली
हर्षल पटेल पर लग रही बोली...हर्षल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ का रखा है...उन पर हैदराबाद ने शुरुआती बोली लगाई है...उसके बाद गुजरात टाइटंस आई है...गुजरात और हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...हर्षल पर बोली 6 करोड़ के पार पहुंची...
IPL 2025 Auction LIVE: अब ऑल-राउंडर कैटेगरी का सेट है..
चौथा सेट ऑल-राउंडर का है...
1.आर अश्विन
2. वेंकटेश अय्यर
3. मिच मार्श
4. ग्लेन मैक्सवेल
5. हर्षल पटेल
6. रचिन रवींद्र
7. मार्कस स्टोइनिस
IPL 2025 Auction LIVE: दिल्ली के किया RTM का इस्तेमाल
जैक फ्रेडर-मैक्गर्क को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है, लेकिन दिल्ली ने उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है...पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ की बोली लगाई है..दिल्ली ने बोली मैच की...यानि दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेडर-मैक्गर्क...9 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है
IPL Auction LIVE: जैक फ्रेडर-मैक्गर्क पर बोली लग रही है...
जैक फ्रेडर-मैक्गर्क पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...दिल्ली के साथ थे पिछले सीजन...दिल्ली ने बोली की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद वो पीछे हट गए हैं...पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच अभी बिडिंग वॉर चल रही है...
IPL Auction LIVE: अनसोल्ड रहे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर...नहीं बिके हैं...अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले वॉर्नर पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई है...
IPL Auction LIVE: 3 करोड़ 40 लाख में चेन्नई के हुए राहुल त्रिपाठी
कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर हुई है...कोलकाता नाइट राइडर्स पीछे हटी और राहुल त्रिपाठी हुए चेन्नई सुपर किंग्स के 3 करोड़ 40 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
IPL 2025 Auction LIVE: राहुल त्रिपाठी पर लग रही बोली
राहुल त्रिपाठी पर बोली लग रही है...उनका बेस प्राइस 75 लाख है...त्रिपाठी स्पिन अच्छा खेलते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स उनके पीछे भाग रही है...चेन्नई और कोलकाता के बीच राहुल के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...कोलकाता राहुल को वापस पाना चाहेगी...
IPL 2025 Auction LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स के हुए कॉन्वे
डेवेन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा है...डेवेन कॉन्वे इससे पहले चेन्नई में ही थे, लेकिन उन्हें चेन्नई ने रिलीज किया था और एक बार फिर नीलामी में उन्हें खरीदा है...
IPL 2025 Auction LIVE: कॉन्वे के पीछे चेन्नई और पंजाब
चेन्नई के बाद अब पंजाब आई है...पंजाब और चेन्नई के बीच बोली लग रही...धीरे-धीरे बोली 3 करोड़ के पार पहुंची...चेन्नई ने 2023 में आईपीएल खिताब में जीता था और तब कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे...चेन्नई नहीं चाहती की कोई और आए...पंजाब ने 6 करोड़ तक बोली का पीछा किया...
IPL 2025 Auction LIVE:
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का नाम आया है...चेन्नई सुुपर किंग्स उनके लिए बोली लगाएगी...ऐसा लगता है...और चेन्नई ने बोली लगाई...
IPL 2025 Auction LIVE: एडन मार्करम 2 करोड़ में लखनऊ में शामिल
एडन मार्करम दो करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए हैं...लखनऊ के अलावा, उनको लेकर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है...
IPL Auction LIVE: देवदत्त पडिक्कल नहीं बिके
देवदत्त पडिक्कल का नाम आया है...यह बड़ा हैरान करने वाला है...उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई है...हालांकि, बाद में उनका नाम जरुर आएगा...
IPL Auction LIVE: 6.25 में दिल्ली के हुए ब्रूक
हैरी ब्रूक पर बोली 6 करोड़ पर पहुंची तब दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 की बोली लगाई और चेन्नई और पंजाब पीछे हटे...हैरी ब्रुक दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही रहेंगे...
IPL Auction LIVE 2025 :हैरी ब्रुक पर बोली 4 करोड़ के पार
हैरी ब्रूक पर बोली 4 करोड़ के पार हो गई है...चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हो रहा है...5 करोड़ पर पहुंची बोली...
IPL Auction LIVE 2025 : तीसरा सेट शुरू, हैरी ब्रूक का आया नाम
तीसरे सेट, जो बल्लेबाजों का है, उसकी बोली शुरू हो गई है...हैरी ब्रूक का नाम आया है...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स उनके लिए बोली लगा रही हैं...
IPL 2025 Auction LIVE: अब तीसरे सेट की बारी
तीसरे सेट में बल्लेबाजों पर बोली लगेगी...ये हैं वो बल्लेबाज
1. हैरी ब्रुक
2. डेवोन कॉनवे
3. जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
4. देवदत्त पडिक्लर
5. राहुल त्रिपाठी
6. डेविड वार्नर
IPL 2025 Auction LIVE: 'स्पाइ़़डर मैन'
ऋषभ पंत को लेकर लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मजेदार ट्वीट वॉर
IPL Auction LIVE 2025 : श्रेयस अय्यर का रिएक्शन आया है...
श्रेयस अय्यर का रिएक्शन आया है...
IPL Auction LIVE 2025 : रिकी पोंटिंग का रिएक्शन आया है अय्यर को लेकर
रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स: मैंने अभी तक उनसे (कप्तानी के बारे में श्रेयस अय्यर) बात नहीं की है, मैंने नीलामी से पहले उन्हें फोन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वह पहले भी आईपीएल में एक सफल कप्तान रहे हैं, मैंने उनके साथ दिल्ली में 3-4 साल तक काम किया और वह पिछले सीजन में चैंपियनशिप विजेता थे. मैं उनके साथ दोबारा काम करके खुश हूं, अगर वह आईपीएल में हमारे लिए ऐसा कर सके तो मुझे बहुत खुशी होगी."
IPL Mega Auction 2025 Live: गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा,"हमें जो टीम मिली है उससे हम बहुत खुश हैं. इन पहले दो सेटों में खिलाड़ियों की संख्या कम है और हमने अपनी योजना के अनुसार अपनी भूमिका निभाई. टीम आकार लेना शुरू कर रही है लेकिन हमें अभी भी स्लॉट भरने और स्मार्ट होने की जरूरत है. दरअसल, कल भी कई अच्छे खिलाड़ी आते हैं."
IPL Auction LIVE 2025 : ऋषभ पंत बिके 27 करोड़ में
ऋषभ पंत कैसे बिते 27 करोड़ में...यहां देखें वीडियो
IPL Auction LIVE 2025 : अय्यर के लिए बिडिंग वॉर का वीडियो
श्रेयस अय्यर के लिए कैसे फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वॉर हुई है...यहां देखें वीडियो
Ipl Mega Auction Updates 2025: 14 करोड़ में दिल्ली के हुए केएल राहुल
बेंगलुरु के पीछे हटने के बाद रेस में आई दिल्ली और उसके बाद दिल्ली और कोलकाता के बीच जंग हुई...कोलकाता भी पीछे हटी...और चेन्नई ने एंट्री ली...केएल राहुल के लिए आखिरी बोली दिल्ली कैपिटल्स की है..दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया...लखनऊ के पास आरटीएम था...लेकिन उन्होंने नहीं लिया और दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में केएल राहुल को रखीदा
IPL Auction LIVE 2025 : केएल राहुल पर बोली 10 करोड़ के पार
केएल राहुल पर बोली 10 करोड़ के पार पहुंची...10.50 करोड़ पर रेस से बेंगलुरु बाहर हुई और दिल्ली ने एंट्री ली...केएल राहुल पर बोली अब दिल्ली और कोलकाता के बीच हो रही है...
IPL Auction LIVE 2025 : केएल राहुल का नाम आया
अब बोली केएल राहुल के लिए लग रही है...केएल राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ है...कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केएल राहुल के लिए बिड कर रहे हैं...शुरुआत से ही दोनों रेस में है...केएल राहुल पर बोली 8 करोड़ के पार हुई...बेंगलुरु और कोलकाता के अलावा अभी तक किसी ने और दिलचस्पी नहीं दिखाई है केएल राहुल को लेकर
IPL Auction LIVE 2025 : 8.75 करोड़ में RCB के हुए लियाम लिविंगस्टोन
चेन्नई रेस में आई थी...लेकिन इसके बाद बाद में वो पीछे हटी...और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ में आखिरी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है...लियाम लिविंगलस्टोन काफी सस्ते में बेंगलुरु में आए हैं...ऐसा कहना गलत नहीं होगा...
IPL Mega Auction 2025 Live: लियाम लिविंगस्टोन पर बोली 6 करोड़ के पार
लियाम लिविंगस्टोन पर बोली 6 करोड़ के पार हुई...दिल्ली बीच में आई थी..और बोली जब 7 करोड़ पहुंची तो दिल्ली ने अपने हाथ पीछे किए...रेस में बेंगलुरु अभी भी है...बेंगलुरु शुरू से ही रेस में है...
IPL Mega Auction 2025 Live: लियाम लिविंगस्टोन पर लग रही बोली
लियाम लिविंगस्टोन पर बोली लग रही है...बेंगलुरु और हैदराबाद उनके पीछे गई हैं...लेकिन 4 करोड़ पर हैदराबाद ने अपने हाथ खीचे और दिल्ली रेस में आई...
IPL Auction LIVE 2025: 12.25 करोड़ में गुजरात के हुए सिराज
मोहम्मद सिराज 12.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस में शामिल हुए...हैरानी करने वाला रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके लिए 12.25 में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है...
IPL 2025 Auction LIVE: मोहम्मद सिराज का नाम आया है...
मोहम्मद सिराज का नाम आया है...सिराज पर बोली 2 करोड़ से शुरू हुई और राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली शुरू की...लेकिन चेन्नई ने 8 करोड़ में अपना हाथ खीच लिया... गुजरात ने अभी भी बिडिंग जारी रखी है..
IPL Mega Auction LIVE 2025: पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में चहल को खरीदा
यजुवेंद्र चहल की बोली 17.75 करोड़ हुई...पंजाब किंग्स ने चहल के लिए 18 करोड़ की बोली लगाई है..और पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा...यजुवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने
IPL 2025 Auction LIVE: चहल पर बोली 14 करोड़ के पार
14.75 करोड़ पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री ली है...पंजाब किंग्स पीछे नहीं हो रही है...चेन्नई और गुजरात ने शुरुआत की थी और बोली 5.75 पर पहुंची...फिर पंजाब और लखनऊ के बीच जंग हुई...पंजाब पीछे नहीं हट रही है....
IPL 2025 Auction LIVE: चहल पर बोली 14 करोड़ पहुंची
गुजरात टाइटंस की बोली 5.75 करोड़ रुपये है, लेकिन पंजाब किंग्स अब 6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है...हालांकि टाइटंस पीछे नहीं हटे....एलएसजी ने अब बोली बढ़ाकर 7.25 करोड़ रुपये कर दी और टाइटंस ने अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन पंजाब ने बोली जारी रखी है... बोली अब 10 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है..लखनऊ ने भी एंट्री ली है...पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच जंग...
Ipl Mega Auction Updates 2025: चहल पर बोली 5 करोड़ के पार
अब यजुवेंद्र चहल आए हैं...यजुवेंद्र चहल लंबे अरसे तक बेंगलुरु के साथ रहे, लेकिन फिर नीलामी में राजस्थान ने उन्हें खरीदा...इस बार चहल रिटेन नहीं हुए...और अब नीलामी में हैं...उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है...गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...
IPL 2025 Auction LIVE: डेविड मिलर 7 करोड़ 50 लाख में लखनऊ के
डेविड मिलर के बीच गुजरात और बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर दिख रही थी...और उसके बाद दिल्ली ने एंट्री ली...आखिरी बोली लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई...डेविड मिलर 7 करोड़ 50 लाख में लखनऊ सुपर जांयट्स के हुए...
IPL 2025 Auction LIVE: डेवि़ड मिलर
डेविड मिलर पर बोली लग रही है...मिलर पर बोली 3 करोड़ के पार हुई...बेंगलुरु और टाइटंस के बीच बिडिंग वॉर है...
IPL 2025 Auction LIVE: 10 करोड़ में हैदराबाद के हुए मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद के पास मोहम्मद शमी, 10 करोड़ में खरीदा है...गुजरात टाइटंस ने आरटीएम से मना किया है...मोहम्मद शमी 10 करोड़ में बिके हैं..
IPL 2025 Auction LIVE: शमी पर बोली 8 करोड़ पार हुई
मोहम्मद शमी पर बोली 8 करोड़ के पार हुई...लखनऊ सुपर जांयट्स उनके पीछे हैं...8 करोड़ 50 लाख पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने एंट्री ली है...9 करोड़ 75 लाख पर राइट टू मैच लिया गया है...सनराइजर्स हैदराबाद ने उसके बाद 10 करोड़ में एंट्री ली है...
IPL Auction 2025 LIVE Updates: दूसरा सेट शुरू हुआ...
दूसरा सेट शुरू हुआ...इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद शमी का आया है...शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ है...कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
ऋषभ पंत को लेकर लखनऊ सुपर जांयट्स ने 20.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाई थी...इसके बाद दिल्ली ने RTM का विकल्प चुना और उसी बोली पर वापस आई....इसके बाद लखनऊ ने 27 करोड़ का अमाउंट कोट किया...दिल्ली पीछे हटी...ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने...उन्हें श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है...लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है...
IPL 2025 Auction LIVE: ऋषभ पंत पर बोली 19 करोड़ के पार
और अब हैदराबाद आई है..ऋषभ पंत पहली बार ऑक्शन में आई है...लखनऊ शुरूआत से ही चल रही है रेस में, अब हैदराबाद रेस में आई है...बोली 19 करोड़ के पार हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: ऋषभ पंत पर बोली 8 करोड़ के पार
ऋषभ पंत को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिल रही है...देखते ही देखते उनकी बोली 8 करोड़ के पार हो चुकी है...शुरूआत से ही ऋषभ पंत को लेकर कहा जा रहा था कि वो सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी होंगे...
IPL 2025 Auction LIVE: अब ऋषभ पंत का नाम आया है...
ऋषभ पंत पर बोली शुरू हुई...उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है...लखनऊ, बेंगलुरु, उन पर बोली लगा रही हैं...
IPL 2025 Auction LIVE: 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को खरीदा
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11 करोड़ 75 लाख में खरीदा ...स्टार्क की वैल्यू गिरी है...दिल्ली ने उन्हें अपने साथ रखा है...
IPL Auction 2025 LIVE Updates: मिचेल स्टार्क पर बोली 10 करोड़ के पार
मिचेल स्टार्क को पिछले सीजन 24.75 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा था..अब उनका नाम आया है....दिल्ली कैटिल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर चल रही है...लेकिन उससे पहले मुंबई की रेस में थी...स्टार्क की कीमत जरुर कम हुई है, लेकिन उन्हें कई फ्रेंचाइजी अपने साथ रखना चाहती हैं...स्टार्क पर बोली 10 करोड़ पहुंची...
IPL 2025 Auction LIVE: जोस बटलर 15 करोड़ 75 लाख में बिके
15 करोड़ 75 लाख में जोस बटलर को गुजरात ने खरीदा है...बटलर अब गुजरात के लिए खेलेंगे....विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान के साथ थे पिछले सीजन...गुजरात ने शुरू से लेकर आखिरी तक उनके लिए बोली लगाई...
IPL 2025 Auction LIVE: जोस बटलर पर बोली 13 करोड़ के पार
जोस बटलर के लिए राजस्थान और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर देखी है...राजस्थान 9 करोड़ तक गई है...बटलर के लिए...और अब एक्शन में पंजाब आई है...अब पंजाब और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर...बटलर पर बोली 13 करोड़ के पार हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: जोस बटलर
अब नाम जोस बटलर का आया है...उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ है...जोस बटलर इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के पास थे...जोस बटलर के लिए राजस्थान और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर
IPL 2025 Auction LIVE: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा
श्रेयस अय्यर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा...पंजाब किंग्स के पास श्रेयस अय्यर यानि दिल्ली के पास अभी भी ऋषभ पंत को खरीदने का मौका है...दिल्ली आखिरी तक श्रेयस अय्यर के लिए गई थी...जबकि पंजाब, जिसके पास सबसे बड़ा पर्स है, वो ऑल-आउट गई है...श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने..
IPL 2025 Auction LIVE: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
श्रेयस अय्यर पर बोली 24.75 के पार हुई...आईपीएल इतिहास में नीलामी में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर...पंजाब और दिल्ली ऑल-आउट जा रही है...अय्यर पर बोली 26 करोड़ के पार हुई...
IPL 2025 Auction LIVE: श्रेयस अय्यर पर बोली 20 करोड़ के पार
दिल्ली कैपिटल्स साफ मन बना चुकी है...वो पीछे नहीं हट रही है...इसका मतलब अगर अय्यर दिल्ली में आए तो ऋषभ पंत किसी अन्य टीम में दिखेंगे...श्रेयस अय्यर खिताब विजेता कप्तान है...अय्यर के ऊपर 23 करोड़ की बोली लगाई है दिल्ली ने, अय्यर पर बोली 24 करोड़
IPL 2025 Auction: अय्यर पर बोली 17 करोड़ के पार
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच श्रेयस अय्यर को लेकर जंग चल रही है...दिल्ली और पंजाब पीछे नहीं हट रहीं है...पंजाब के पास सबसे अधिक पैसा है...अय्यर पर बोली 16.50 के पार हुई..अय्यर भारतीय इतिहास में आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक पैसा पाने वाले बल्लेबाज बने, युवराज सिंह को पीछे छोड़ा है...अय्यर पर बोली रुकने का नाम नहीं ले रही है...
Ipl 2025 Mega Auction Updates: श्रेयस अय्यर पर बोली 10 करोड़ के पास
श्रेयस अय्यर ने कोलकाता को पिछले सीजन में आईपीएल खिताब दिलाया था, ऐसे में उन्हें वो टीमें नहीं छोड़ना चाहती, जो उन्हें एक कप्तान के तौर पर देख रही हैं....दिल्ली और कोलकाता के बाद नीलामी में पंजाब की एंट्री...अय्यर पर बोली 13 करोड़ के पास हुई...दिल्ली और पंजाब और अय्यर को लेकर बिडिंग वॉर
IPL 2025 Auction LIVE: श्रेयस अय्यर पर बोली 7 करोड़ के पार
श्रेयस अय्यर का नाम अब आया है...अय्यर को लेकर पंजाब और कोलकाता दिलचस्पी दिखा रही हैं..अय्यर पर बोली के 7 करोड़ के पास हो चुकी है...और अब 7.50 पर दिल्ली की एंट्री, दिल्ली और कोलकाता में बिडिंग वॉर, अय्यर पहले दिल्ली के ही साथ थे...
IPL 2025 Auction LIVE: 10.75 करोड़ में गुजरात के हुए रबाडा
कगिसो रबाडा पर बोली 10 करोड़ के पार हुई...गुजरात को गेंदबाज की जरुरत थी और उन्होंने 10.75 में खरीदा है..
IPL 2025 Mega Auction LIVE: रबाडा 10.75 में बिके
अब कगिसो रबाडा का नाम आया है....रबाडा ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है...मुंबई और बेंगलुरु में बिडिंग वॉर है...
IPL 2025 Mega Auction LIVE
अर्शदीप सिंह के लिए हैदराबाद ने 18 करोड़ की बोली लगाई है...आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए...पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया...अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के पास 18 करोड़ में
सनराइजर्स हैदराबाज ने 15.75 करोड़ में खरीदा है अर्शदीप सिंह को...अब यहां से आरटीएम काम में आएगा...पंजाब ने आरटीएम का इस्तेमाल किया है..
IPL 2025 Mega Auction LIVE: राजस्थान की भी एंट्री
अर्शदीप सिंह पर बोली 12 करोड़ के पार हुई...राजस्थान और गुजरात टाइटंस के बीच जंग चल रही है...अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ है...और वो टी20 के स्टार खिलाड़ी हैं...सनराइजर्स हैदराबाद पर बोली 13 करोड़ के पार हुई...12.75 पर हैदराबाद ने बिडिंग में एंट्री ली है..
IPL 2025 Auction LIVE: अर्शदीप सिंह पर बोली 10 करोड़ के पार
अर्शदीप सिंह पर बोली 10 करोड़ के पार हुई...अब बेंगलुरु ने एंट्री ली है...गुजरात पीछे नहीं हट रही है...चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर
IPL 2025 Mega Auction LIVE: अर्शदीप पर बोली 8 करोड़ के पार
अर्शदीप सिंह पर लग रही बोली, दिल्ली और चेन्नई में बिडिंग वॉर...बोली 7 करोड़ के पार पहुंच चुकी है..दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुुपर किंग्स देख रही है...7.75 पर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई...बोली 8 करोड़ के पार हुई...
IPL 2025 Mega Auction LIVE
मल्लिका सागर स्टेज पर हैं...वो बोली लगवा रही हैं...मार्की सेट का पहला लॉट...जय शाह आए हैं खिलाड़ी के नाम का कार्ड निकालने
IPL 2025 Mega Auction LIVE: मलिका सागरिका
मल्लिका सागर स्टेज पर हैं...वो बोली लगवा रही हैं...मार्की सेट का पहला लॉट...जय शाह आए हैं खिलाड़ी के नाम का कार्ड निकालने
IPL 2025 Mega Auction LIVE: अरुण धूमल का स्वागत भाषण
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल स्वागत भाषण दे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल को सफल बनाने के लिए समर्थकों और प्रायोजकों को धन्यवाद दिया.
IPL 2025 Auction LIVE:
81 खिलाड़ियों ने अपना नाम दो करोड़ की बेस प्राइज में दर्ज कराया है, जबकि 320 खिलाड़ियों ने 30 लाख रुपये के न्यूनतम आधार मूल्य पर अपना नाम दर्ज कराया है.
IPL 2025 Mega Auction LIVE: ऋषभ पंत पर होगी पैसी की बारिश
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किस पर सबसे अधिक बोली लगेगी, उस पर फैंस की निगाहें हैं...मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 24.75 करोड़ में खरीदा था...इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी उतरे हैं...सबको उम्मीद है कि पंत पर धनवर्षा होने जा रही है...देखना दिलचल्प होगा कि आज किस पर पैसों की बारिश होने वाली है...
IPL 2025 Auction LIVE Updates: पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक आरटीएम विकल्प हैं. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: शशांक सिंह (INR 5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (INR 4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 4आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: चार कैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction: लखनऊ सुपर जाइंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पास केवल एक आरटीएम कार्ड उपलब्ध है.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़) मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बडोनी (4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 1आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक कैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction LIVE: गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उसके पास केवल एक आरटीएम विकल्प है.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: राशिद खान (18 करोड़), शुबमन गिल 16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान ( 4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: एक
आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक कैप्ड खिलाड़ी
Ipl 2025 Mega Auction Updates: राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान के पास भी कोई राइट टू मैच का विकल्प नहीं है. राजस्थान ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिम्रोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: कोई नहीं
IPL Mega Auction LIVE: कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता ने नीलामी से पहले छह के छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पास राइट टू मैच का विकल्प नहीं है.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: कोई नहींIPL 2025 Mega Auction LIVE: दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली के पास दो आरटीएम कार्ड उपलब्ध हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 2आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Auction LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसके पास तीन आरटीएम विकल्प मौजूद हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (INR 21 करोड़), रजत पाटीदार (INR 11 करोड़), यश दयाल (INR 5 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 3आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Auction LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पास एक आरटीम विकल्प मौजूद है.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 1आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Auction LIVE: सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हैदराबाद के पास एक आरटीएम विकल्प हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 1आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction LIVE: मुंबई इंडियंस
मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने पांच खिला़डि़यों को रिटेन किया है और उनके पास एक आरटीएम विकल्प मौजूद है.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)
नीलामी में राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प: 1आरटीएम के लिए पात्र खिलाड़ी: एक अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL Auction 2025 LIVE Updates: किस टीम को कितने खिलाड़ी खरीदने हैं.
प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी को अपनी टीम पूरी करने के लिए अधिकतम 25 खिलाड़ियों की जरुरत है, जबकि न्यूनतम 18 खिलाड़ी तक टीम में रख सकते हैं. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ियों को जोड़ दें तो आंकड़ा अधिकतम 250 तक पहुंचता है. इसमें टीमें 46 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेंशन के दौरान बरकरार रखा जा चुका है. ऐसे में मेगा ऑक्शन के दौरान अधिकतम 204 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट- 70 हैं.
जानें किस टीम के पास कितना स्लॉट है खाली
चेन्नई सुपर किंग्स: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
मुंबई इंडियंस: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
पंजाब किंग्स: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
कोलकाता नाइट राइडर्स: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
गुजरात टाइटंस: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
लखनऊ सुपर जायंट्स: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
IPL Auction 2025 LIVE Updates: किस टीम के पर्स में कितना पैसा
प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है, लेकिन इसमें से कुछ हिस्सा आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही खिलाड़ियों को रिटेन करने पर खर्च किया जा चुका है. पंजाब किंग्स इस बार सबसे अधिक पर्स के साथ उतर रही है.
जानें किस टीम के पर्स में कितना
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
गुजरात टाइटंस - 69 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़
मुंबई इंडियंस - 45 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़
IPL 2025 Mega Auction LIVE: कई बड़े नाम नीलामी में शामिल
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उसमें से 577 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया है, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी है.
इस बार मार्की सेट के अलावा कई अन्य बड़े नाम भी हैं, जिन पर नीलामी के दौरान नजरें रहेंगी. भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन, आर अश्विन, हर्षल पटेल, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, ठाकुर सुंदर, उमेश यादव नीलामी में उतरे हैं.
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, टिम डेविड, रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो और कई अन्य शामिल हैं.
IPL Auction LIVE Updates:
आईपीएल के बीते दो सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के लिए राइट टू मैच यानि RTM कार्ड नहीं था. इस बार राइट टू-मैच कार्ड नीलामी के लिए वापस लाया गया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी के दिन बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक नोट भेजा है और कहा है कि "आरटीएम बोली को बढ़ाने के लिए कोई भी राशि हो सकती है - राउंड फिगर अमाउंट होना जरूरी नहीं है."
बता दें, इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 10 आरटीएम कार्ड हैं. केवल दो खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद, पंजाब किंग्स के पास नीलामी में सबसे अधिक आरटीएम विकल्प (चार) हैं.
तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली आरसीबी के पास तीन हैं, जबकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास दो हैं. पांच टीमों - मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स - ने प्रत्येक में पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और नीलामी में उनके पास सिर्फ एक आरटीएम विकल्प है, जबकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास कोई आरटीएम विकल्प नहीं है.
यहां पढ़ें: नीलामी में कैसे काम करेगा RTM, क्या है नियम
IPL 2025 Mega Auction LIVE: दूसरे दिन इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
दूसरे दिन रजिस्टर में बाकी बचे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. प्लेयर नंबर 116 तक बिजनेस सामान्य रहेगा. 117 खिलाड़ी से एक्सीलरेटेड नीलामी शुरू होगी. फ्रेंचाइजी को फास्ट-ट्रैकिंग चरण के लिए 25 खिलाड़ियों की सूची जमा करने की आवश्यकता होगी.
Ipl 2025 Mega Auction Updates: नीलामी को लेकर ऐसा है शेड्यूल
नीलामी निम्नलिखित क्रम में आगे बढ़ेगी- पहले मार्की खिलाड़ियों का सेट आएगा. उसके बाद लंच..फिर कैप्ड बल्लेबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर. इसके बाद 15 मिनट का ब्रेक होगा. इसके बाद, कैप्ड गेंदबाज़ों पर दांव लगाया जाएगा, जिसके बाद 10 मिनट का और ब्रेक लिया जाएगा. पहले दिन के अंतिम सेट में पहला अनकैप्ड प्लेयर्स सेट होगा, जिसमें सात खिलाड़ी शामिल होंगे. इसका मतलब है कि फाफ डु प्लेसिस, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम सोमवार को बोली के लिए आएंगे.
IPL 2025 Mega Auction LIVE: आज लगेगी 84 खिलाड़ियों पर बोली
आज नीलामी का पहला दिन है और आज सिर्फ 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बोली की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों की सूची के साथ शुरू होगी. मार्की खिलाड़ियों को दो समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक में छह क्रिकेटर शामिल हैं.
पहले समूह में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं.
दूसरे ग्रुप में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. उम्मीद है कि दो प्रमुख सेट टीमों के लिए उपलब्ध कुल 641.5 करोड़ रुपये का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खर्च कर देंगे.
IPL 2025 Auction: 641.5 करोड़ की है पर्स
आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनके खाते में 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ये नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में चलेगी.
IPL 2025 Mega Auction LIVE: नमस्कार!
आईपीएल 2025 की नीलामी में आपका स्वागत है. आज से जेद्दा में 577 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगनी शुरू हो रही है. उम्मीद है यहां कुछ खिलाड़ियों के ऊपर चौंकाने वाली धनराशि की बौछार हो सकती है.