IPL 2025: आंद्रे रसेल संन्यास लेने जा रहे?, वरुण चक्रवर्ती ने किया खुलासा

रविवार को राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले आंद्रे रसेल ने सात मैचों में दस के आस-पास ही औसत निकाला था. और वह आलोचकों के निशाने पर थे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आंद्रे रसेल ने इस सीजन में केकेआर फैंस को खासा निराश किया है
नयी दिल्ली:

Varun Chakravarthy on Andre Russell's retirement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पिछले काफी दिनों से फ्लॉप चल रहे विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने रविवार को 25 गेंदों पर 4 चौकों और   6 छक्कों से आतिशी 57 रन बनकर एक बार फिर से दिखाया कि वह अभी चूके नहीं है. और दिन विशेष पर वह बॉलरों को पानी पिला सकते हैं. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथी खिलाड़ी वरुण  चक्रवर्ती ने कहा कि रसेल अगले छह आईपीएल में खेलने के इच्छुक हैं. इस मैच से पहले तक 12 करोड़ी रसेल ने 7 पारियों में 10.28 के औसत से सिर्फ 72 ही रन बनाए थे. और इस प्रदर्शन के बाद वह आलोचकों के निशाने पर थे. 

IPL 2025: 'मेरी तरफ से गलत...', रियान पराग ने बताया KKR के खिलाफ करीबी हार का सबसे बड़ा कारण

हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले आंद्रे रसेल के बारे में वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, 'जहां तक मैंने रसेल से बात की है, तो वह अगले 2-3 आईपीएल सर्किल में खेलना चाहते हैं, जो आसानी से अगले छह साल कहा जा सकता है.' एक सर्किल मेगा नीलामी के बीच के तीन साल को बयां करता है. इसका मतलब यह है कि अगर फिटनेस साथ देती है, तो आंद्रे रसेल चालीस से ऊपर की उम्र में भी केकेआर के साथ बने रह सकते हैं. 

Advertisement

वरुण ने कहा, 'रसेल फिलहाल फिट और बढ़िया दिखाई पड़ रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं कि आपकी क्या उम्र है. अगर आप टीम में योगदान देने में सक्षम हैं, तो यही बात काफी है. ऐसा होने पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोई आप को लेकर सवाल नहीं करता.' वैसे बल्लेबाजी में प्रोन्नत किए गए रसेल स्पिनरों के खिलाफ 9 गेंदों पर 2 ही रन बना सके थे. लेकिन चक्रवर्ती ने इस बात को खारिज कर दिया कि वह केवल पेसरों के खिलाफ बढ़िया खेलते हैं

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह रसेल का चुनाव था. उसने स्पिनरों के खिलाफ हमला न करने का फैसला किया. लेकिन यह बात सही नहीं है कि वह स्पिनर नहीं खेल सकता. निश्चित तौर पर वह स्पिनरों के खिलाफ बड़े प्रहार लगा सकता है. हम पहले भी ऐसा देख चुके हैं और नेट पर अभ्यास के दौरान भी हम यह देखते हैं, लेकिन राजस्थान के खिलाफ वह एलग एप्रोच के साथ खेला.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Board Result 2025: 12 वीं बोर्ड में 490 अंक हासिल कर Second आए Harsh Pandey, क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article