IPL 2025: गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब को मिला प्लेऑफ का टिकट, एक जगह के लिए तीन टीमों के बीच रेस, जानें पूरा समीकरण

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में आसानी से हरा दिया. गुजरात की इस जीत का सीधा फायदा बेंगलुरु और पंजाब को भी हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब को मिला प्लेऑफ का टिकट, एक जगह के लिए तीन टीमों के बीच रेस, जानें पूरा समीकरण
IPL 2025 Playoff Race: गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब को प्लेऑफ का टिकट मिला है.

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले तक किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला था, लेकिन लीग के 60वें मुकाबले में जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा, वैसे ही एक साथ तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं. गुजरात टाइटंस की जीत का सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को हुआ है. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात के 18 अंक हैं और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों के साथ क्वालीफाई करने में सफल हुई हैं. अब एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स रेस में हैं.

एक जीत और तीन टीम प्लेऑफ में

गुजरात टाइटंस की इस जीत का मतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ का टिकट मिला. अब रेस में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. मुंबई इंडियंस के दो मैच बचे हैं, जिसमें एक मुकाबला उसका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. 

मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं. जबकि दिल्ली के 12 मैचों में 13 अंक हैं. जबकि लखनऊ के 10 अंक हैं और उसके तीन मुकाबले बचे हैं. ऐसे में मुंबई और दिल्ली में से कोई एक ही टीम 17 अंक (मुंबई इंडियंस के मामले में 18 अंक) हासिल कर सकती है. ऐसी स्थिति में इन तीन टीमों ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया.

Advertisement

अब ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण

मुंबई इंडियंस अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे और ऐसी सूरत में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अगर मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया, लेकिन पंजाब से हार गई तो ऐसी स्थिति में भी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, बशर्ते उसका नेट रन रेट लखनऊ से बेहतर हो.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स को यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे. अगर उसे एक भी मैच में हार मिली तो उसके अधिकतम 15 अंक होंगे. ऐसी स्थिति में दिल्ली को प्लेऑफ के लिए नसीब का सहारा होगा.

Advertisement

लखनऊ अगर अपने बचे सभी मैच जीत जाती है को उसके यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसी सूरत में उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा. लखनऊ को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई को दिल्ली और पंजाब के खिलाफ हार मिले, जबकि दिल्ली को पंजाब के खिलाफ हार मिले. अगर ऐसा होता है तो लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: Tirumala में दुकान में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं लपटें | Breaking News