IPL 2024: "हारते हैं तो फ़ैसलों पर..." लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

KL Rahul after Lucknow's defeat against Hyderabad: हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul: लखनऊ की हार के बाद छलका कप्तान केएल राहुल का दर्द

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शर्मकार हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर कहा कि इस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने अभी तक सिर्फ टीवी पर देखी थी. लखनऊ ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 10 ओवरों से कम के अंदर ही टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने नाबाद 75 रन बनाए तो ट्रेविस हेड ने नाबाद 89 रन बनाए.

हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखी है. लेकिन यह अविश्वसनीय बल्लेबाजी है. ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में जा रहा हो. उनकी स्किल को सलाम. उन्होंने छक्के मारने की अपनी स्किल पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच किस तरह की थी. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पहली ही गेंद से पिछड़ गए थे."

Advertisement

केएल राहुल ने इसके बाद हार को लेकर कहा,"जब आप हारने वाली टीम होते हैं, तो आपके लिए गए फैसलो पर सवाल होते हैं. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट खो दिए, तो हमें कोई गति नहीं मिल सकी. आयुष और निकी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें 166 रन तक पहुंचाया. लेकिन अगर हमें 240 रन भी बनाते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे." बता दें, यह लखनऊ की मौजूदा सीजन में छठी हार है और टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. इस हार के साथ ही लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है और टीम के लिए अब अपने अगले सभी मुकाबले जीतने जरुरी हो गए हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो आयुष बडोनी और निकोलस पूरन की पांचवें विकेट के लिए हुई 99 रनों की साझेदारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 165 रन बनाए. आयुष बडोनी 30 गेंदों में नौ चौकों के दम पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि निकोलस पूरन ने छह चौके और एक छक्के के दम पर 26 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 28 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों के दमपर नाबाज 75 और ट्रेविस हेड की 30 गेंदों में आठ चौके और आठ छक्के के दम पर नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 9.4 ओवरों में ही मैच अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "केएल राहुल को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए..." संजीव गोयनका ने कप्तान को बीच मैदान सुनाया तो भड़क उठे फैंस

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ने उठाए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi