IPL 2024: रोहित शर्मा को आउट करते ही सुनील नरेन ने रचा इतिहास, एक साथ जहीर, बुमराह, भुवनेश्वर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Sunil Narine create History: नरेन आईपीएल में रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार अपना शिकार बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल के इतिहास में, नरेन ने रोहित को आठ बार पवेलियन की राह दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Narine Record: सुनील नरेन ने आईपीएल में रचा इतिहास, इस लिस्ट में पहुंचे टॉप पर

Sunil Narine vs Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में 24 रनों से हराकर सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर की 70 रनों की पारी के दम पर 169 रन बनाए थे और मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 145 रन बना पाई और 24 रनों से मैच हार गई. मुंबई के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली और वो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने चार तो सुनील नरेन ने दो विकेट हासिल किए. सुनील नरेन ने मैच में रोहित शर्मा और नेहाल वढेरा को पवेलियन की राह दिखाई और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.

दरअसल, सुनील नरेन आईपीएल में रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार अपना शिकार बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल के इतिहास में, नरेन ने रोहित को आठ बार पवेलियन की राह दिखाई है. सुनील नरेल आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा किसी बल्लेबाज को सबसे अधिक बार आउट करने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में संदीप शर्मा है, जिन्होंने सात बार आईपीएल में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है जबकि जहीर खान तीसरे स्थान पर है और उन्होंने सात बार धोनी का विकेट झटका है. जबकि बुमराह ने पंत को सात बार, भुवनेश्वर कुमार ने रहाणे को सात बार पवेलियन की राह दिखाई है.

इसके अलावा सुनील नरेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज को आउट करने वाला गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने टी20 में रोहित शर्मा को नौ बार आउट किया है. बात अगर नरेन के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की करें तो रोहित ने 131 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 17.62 की औसत और 107.63 की स्ट्राइक रेट से 141  रन बनाए हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की 52 गेंद पर 70 रन और मनीष पांडे की 31 गेंद पर 42 रन की पारियों के दम पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके जवाब में, मुंबई इंडियंस 145 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए और केकेआर को 24 रन से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही कोलकाता के 14 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "बहुत सारे सवाल हैं लेकिन..." हार्दिक पांड्या ने मुंबई के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज..." पूर्व दिग्गज ने बताया रोहित नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi