IPL 2024 Playoff Scenerio: गुजरात को हराकर RCB ने बचाई रखी उम्मीद, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने का क्या है समीकरण

Royal Challengers Bengaluru IPL 2024 Playoff Scenerio: बेंगलुरु की यह 11 मैचों में चौथी जीत है और उसके 8 अंक है. इस जीत के बाद बेंगलुरु अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है. दूसरी तरफ गुजरात की यह 11 मैचों में सातवीं हार है और टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2024 Playoff Scenerio: गुजरात को हराकर RCB ने बचाई रखी उम्मीद

Royal Challengers Bengaluru Playoff Scenerio: आईपीएल 2024 में शानिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तूफानी 64 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद बचाए रखी है. बेंगलुरु की यह 11 मैचों में चौथी जीत है और उसके 8 अंक है. इस जीत के बाद बेंगलुरु अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है. दूसरी तरफ गुजरात की यह 11 मैचों में सातवीं हार है और टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. आरसीबी और गुजरात अगर यहां से अपने सभी मैच जीतती है तो दोनों टीमों के 14 अंक हो पाएंगे. 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हैं, लेकिन इन दोनों टीमों को दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

बेंगलुरु के लिए यश दयाल के बाद विशक विजयकुमार और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए और जीटी को 147 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद डु प्लेसिस और विराट कोहली ने आरसीबी को 92 रन की शुरुआती साझेदारी के साथ धमाकेदार शुरुआत दी. हालांकि, इसके बाद गुजरात ने शानदार वापसी की और 25 रनों के अंदर 6 विकेट लिए. लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक के नाबाद 21 और स्वप्निल सिंह के नाबाद 15 रन की मदद से आरसीबी ने 13.4 ओवर में जीत हासिल कर ली और अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई. आरसीबी की जीत का मतलब जीटी भी नौवें स्थान पर खिसक गया, जबकि मुंबई इंडियंस अंक तालिका में दसवें स्थान पर काबिज हो गई.

दयाल, विशाक और सिराज ने आईपीएल 2024 में अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस को सबसे कम स्कोर पर समेटने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने भी एक-एक विकेट लेकर उनका समर्थन किया. शाहरुख खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए, लेकिन इनमें से किसी ने भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं किया और तीसरी बार गुजरात इस सीजन में ऑल आउट हो गई.

Advertisement

बेंगलुरु के कप्तान फाफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसे सिराज ने सही साबित किया. उन्‍होंने रिद्धिमान साहा को आईपीएल में चौथी बार अपना शिकार बनाया. इसके बाद सिराज ने शुभमन गिल का शिकार किया. गुजरात ने पावरप्ले में ही 23 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान ने 24 गेंदों में 37, डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 30 और राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली जिसके दम पर गुजरात एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.

Advertisement

कोहली ने आरसीबी के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहित शर्मा के शुरुआती ओवर में दो छक्के लगाकर शुरुआत की. डु प्लेसिस ने जोशुआ लिटिल का स्वागत चौका लगाकर किया, इसके बाद 20 रन वाले दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने नवोदित स्पिनर मानव सुथार पर आक्रमण किया और तीसरे ओवर में छक्का और चौका लगाया, इसके बाद मोहित को मिडविकेट पर कैच कराकर आरसीबी का अर्धशतक मात्र 19 गेंदों में पूरा कर दिया. डु प्लेसिस को कोई रोक नहीं सका क्योंकि उन्होंने 18 रन वाले चौथे ओवर में मोहित की गेंदों पर तीन और चौके लगाए. डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पावर-प्ले के आखिरी ओवर में लिटिल की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन लिटिल ने डु प्लेसिस को टॉप-एज पर कैच आउट किया.

Advertisement

आरसीबी ने पावर-प्ले 92/1 पर समाप्त कर दिया. विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और ग्रीन जल्दी ही आउट हो गए. जब कोहली नूर अहमद की गेंद पर 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए. बाद में मेजबान टीम 92/0 से 116/6 पर आ गई.

Advertisement

नूर की गेंद पर स्वप्निल सिंह के दो शानदार स्वीप, जिसके बाद बल्लेबाज ने राशिद को जमीन पर पटककर एक बड़ा छक्का लगाया, जिससे आरसीबी 38 गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में सफल रही, जो कि आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की दौड़ में एक बड़ी जीत है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "मुंबई इंडियंस की कहानी समाप्त..." इरफान पठान ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप टीम में जगह क्यों नहीं", गावस्कर के बाद अब फैंस भी उठा रहे सवाल

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल