IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

Hardik Pandya on Rohit Sharma: आईपीएल 2024 शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर मौजूद रहे. इस दौरान हार्दिक से रोहित को लेकर सवाल पूछे गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई करने में कोई अजीब बात नहीं होगी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2024 की शुरुआत होनी है. वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी दिलचस्प होनी की उम्मीद है. वहीं इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर मौजूद रहे. इस दौरान हार्दिक पांड्या से कई सवाल हुए जिसमें रोहित शर्मा को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसका मुंबई के कप्तान ने जवाब दिया. बता दें, हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई की थी. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस ने गुजरात से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया.

मुंबई इंडियंस के प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या से रोहित को लेकर सवाल पूछा गया था. हार्दिक से रोहित शर्मा की कप्तानी करने को लेकर सवाल पूछा गया, इसके जवाब में हार्दिक ने कहा,"रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं जिससे मुझे मदद मिलती है, इस टीम ने जो हासिल किया है, वह उनके नेतृत्व में हासिल किया है और मैं इसे आगे बढ़ाता हूं. मैंने पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला और मुझे पता है कि उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा." हार्दिक पांड्या ने इस दौरान साफ किया कि रोहित शर्मा की अगुवाई करने में कोई अजीब बात नहीं होगी.

Advertisement

हार्दिक से रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई इंडियंस से फैंस की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पूछा गया, इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा,"मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मैं केवल उन्हें ही कंट्रोल कर सकता हूं जिन्हें कंट्रोल किया जा सकता है. मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैं इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि मैं (कप्तान के रूप में) क्या कर सकता हूं."

Advertisement

इस दौरान हार्दिक पंड्या ने स्वीकार किया कि कप्तानी में बदलाव के बाद से उनकी अभी तक रोहित शर्मा से कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है. रोहित के साथ उनकी बातचीत के सवाल पर हार्दिक का जवाब था, "हां और नहीं." उन्होंने कहा, "मुझे रोहित से बात करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला क्योंकि वह दौरे पर हैं. जब वह टीम के साथ जुड़ेंगे तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को घोषित किया गया फिट, लेकिन दी गई यह बड़ी 'वॉर्निंग'

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली...", स्मृति मंधाना ने RCB की जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article