IPL 2024: कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को घोषित किया गया फिट, लेकिन दी गई यह बड़ी 'वॉर्निंग'

Shreyas Iyer declared fit to play IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को सलाह दी गई है कि वह फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय ज्यादा आगे नहीं जा सकते क्योंकि इससे उनकी चोट बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer: कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को घोषित किया गया फिट

आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी खबर मिली है और फ्रेंचाइजी के कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की समस्या के चलते मुंबई के रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी दो दिन नहीं खेल पाए थे. हालांकि, उन्हें आईपीएल के लिए एक शर्त के साथ फिट घोषित किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसर, आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान को सलाह दी गई है कि वह फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय ज्यादा आगे नहीं जा सकते क्योंकि इससे उनकी चोट बढ़ सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बैंगलोर के परामर्श के बाद मुंबई में एक रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ से मुलाकात की और डॉक्टर ने उन्हें एहतियात के साथ खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है कि उन्हें पैर आगे बढ़ाकर खेलते समय सतर्क रहने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,"वह खेलने के लिए फिट है, मुंबई में एक विशेषज्ञ स्पाइन डॉक्टर से सलाह ली गई, जिसने उसे गेंद का बचाव करते समय अपने पैर को बहुत आगे नहीं खींचने की सलाह दी है. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं और वह खेल सकते हैं."

बता दें, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन सीरीज के तीसरे मैच से पहले उन्होंने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी के मैचों के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. श्रेयस अय्यर को इसके बाद बोर्ड द्वारा रणजी खेलने के लिए कहा गया था. हालांकि, अय्यर पीठ दर्द के चलते के रणजी के क्वाटर फाइनल मैच से दूर रहे. इसी दौरान एनसीए ने अय्यर को फिट घोषित किया था और अय्यर केकेआर के प्री सीजन कैंप में नजर आए थे.

Advertisement

हालांकि, श्रेयस अय्यर ने रणजी फाइनल के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें रणजी नहीं खेलते के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी थी. श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए फाइनल में नजर आए थे, जहां उन्होंने मुंबई के लिए दूसरी पारी में 95 रन बनाए थे. लेकिन पीठ दर्द की शिकायत के बाद वो फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे. मुंबई की मेडिकल टीम ने अय्यर का एमआरआई करवाने का फैसला लिया था और उनकी रिपोर्ट को एनसीए भेजा गया था.

Advertisement

बता दें, 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो रही है और सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. आईपीएल ने अभी शुरुआती शेड्यूल का ऐलान किया है और जल्द ही टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता पहला खिताब तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली...", स्मृति मंधाना ने RCB की जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?
Topics mentioned in this article