सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली शर्मनाक हार के बाद जिस तरह से लखनऊ फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से अपनी भड़ास निकाली थी, उसको लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी अभी तक खत्म नहीं हुई है. लखनऊ को 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद संजवी गोयनका जिस तरह से मैदान पर ही सबके सामने केएल राहुल पर भड़के थे, वह फैंस को पसंद नहीं आया था. इस विवाद के चलते केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने तक की खबरें आई थी, जिसे फ्रेंचाइजी के सूत्रों ने अफवाह करार दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है और इस मुकाबसे से पहले मीडिया के सामने आए लखनऊ के सहायक कोच लांस क्लूजनर से जब संजीव गोयनका और केएल राहुल विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी. राहुल के लखनऊ का कप्तान बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता जताई जा रही है लेकिन क्लूसनर ने कहा कि इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है.
उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मुझे दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बातचीत में कोई समस्या नहीं दिखती. मुझे लगता है कि यह चाय के प्याले में आया तूफान मात्र है. हमें ठोस बातचीत पसंद है. इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है. हमारे लिये यह बड़ी बात नहीं है."
क्लूजनर ने राहुल का बचाव करते हुए कहा,"राहुल की अपनी अनूठी शैली है जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है. यह आईपीएल उसके लिये कठिन रहा क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे उसे खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल सका." उन्होंने कहा,"राहुल का जो स्तर है , वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका. मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा."
बता दें, केएल राहुल ने इस साल लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करते हुए रन तो बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए सिरदर्द बना रहा. राहुल ने 460 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट इस दौरान सिर्फ 136.09 का रहा और इसने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन वाले लखनऊ के मध्य क्रम पर दबाव डाला है. लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जरुरी है कि वह अपने बचे हुए दोनों मैच जीते और 16 अंकों के साथ सीजन का अंत करे.
वहीं लखनऊ के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन को लेकर लांस क्लूजनर ने कहा,"मुझे लगता है कि हम अपने स्वयं के उच्च मानकों से थोड़ा असंगत रहे हैं. हमें बस इस तथ्य से निपटने की ज़रूरत है कि हम अभी कहां हैं और यह सुनिश्चित करें कि हम सुसंगत बनें. एक टीम के रूप में, हम आईपीएल जीतना चाहते हैं, हमें शायद लगातार पांच जीत की जरूरत है, जो मुझे लगता है कि आरसीबी ने लगातार पांच जीत हासिल की है. तो यह साबित हो गया है कि हमारे लिए यह बिल्कुल संभव है, लेकिन यह सिर्फ बड़ी तस्वीर है. इससे पहले कि हम कोई अन्य आकांक्षाएं कर सकें, हमें कल सीमा पार करनी होगी."
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Playoff Scenarios: चेन्नई की जीत ने RCB समेत इन टीमों की बढ़ाई टेंशन, जानिए प्लेऑफ का क्या है समीकरण
यह भी पढ़ें: IPL 2024: रवींद्र जडेजा के आउट होने पर बवाल, फील्डिंग में बाधा डालने पर लौटे पवेलियन, जानिए क्या कहता है नियम