IPL 2024: "ऐसा लगता है कि नीलामी में..." प्रीति जिंटा ने 'गलत शशांक सिंह' को नीलामी में खरीदने पर कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत में टीम के नायक शशांक सिंह ने आईपीएल नीलामी में हुई गफलत को सार्थक तरीके से लिया और कभी उसकी शिकायत नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने 'गलत शशांक सिंह' को नीलामी में खरीदने पर कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत में टीम के नायक शशांक सिंह ने आईपीएल नीलामी में हुई गफलत को सार्थक तरीके से लिया और कभी उसकी शिकायत नहीं की. बत्तीस साल के शशांका ने गुरुवार को 29 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली जिससे पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली.

पंजाब किंग्स पिछले साल दिसंबर में दुबई में आईपीएल नीलामी के दौरान कथित तौर पर शशांक के लिए अपनी बोली वापस लेना चाहती थी,लेकिन नीलामीकर्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि बोली पूरी हो गयी थी. फ्रेंचाइजी ने हालांकि बाद में एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें दावा किया गया कि शशांक हमेशा उनकी सूची में थे और नीलामी सूची में एक ही नाम के दो खिलाड़ियों का उल्लेख होने के कारण भ्रम था.

Advertisement

प्रीति ने 'एक्स' पर लिखा,"ऐसा लगता है कि आज नीलामी में हमारे (पीबीकेएस) बारे में अतीत में कही गई बातों के बारे में बात करने का बिल्कुल सही दिन है. समान परिस्थितियों में बहुत से लोग आत्मविश्वास खो चुके होंगे,दबाव में झुक गए होंगे या हतोत्साहित हो गए होंगे... लेकिन शशांक नहीं."

Advertisement

उन्होंने लिखा,"वह साधारण इंसान की तरह नहीं है. वह काफी खास है. सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में उनके कौशल के कारण नहीं, बल्कि उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और अविश्वसनीय भावना उन्हें खास बनाती है. उन्होंने सभी टिप्पणियों और मजाक को सहजता से लिया और कभी इसकी शिकायत नहीं की."

Advertisement

उन्होंने लिखा,"उसने खुद का समर्थन किया और हमें दिखाया कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है. मैं इसके लिए उसकी सराहना करती हूं. वह मेरी प्रशंसा और सम्मान का हकदार है. मुझे उम्मीद है कि वह आप सभी के लिए एक उदाहरण बन सकता है कि जब जीवन में मुश्किल के पल आते हैं और चीजें आपके अनुसार नहीं होती तो यह काफी मायने रखता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते है." प्रीति ने कहा,"इसलिए शशांक की तरह खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करें और मुझे यकीन है कि आप जीवन के खेल में मैन ऑफ द मैच बनेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "जब धोनी बाहर आए तो इतनी तेज़ आवाज़ थी..." एमएस का जलवा देख पैट कमिंस के उड़े होश, कही ये बात

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "युवराज सिंह, ब्रायन लारा को..." 275 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
कौन करना चाहता था Tennis Star Novak Djokovic की हत्या | News Headquarter