IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने फैंस द्वारा हो रही हूटिंग पर तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बातचीत का खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का नाम भी उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने हार्दिक का समर्थन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने फैंस की हूटिंग पर मुंबई के कप्तान ने क्या कहा

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. टीम को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने पांच बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था. मुंबई इ़ंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियंस आए हैं, उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल के तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में हार्दिक पांड्या को फैंस की हूटिंग का शिकार होने पड़ा है. मुंबई ने गुजरात के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था और इस मैच में भी हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा हैदराबाद और राजस्थान के मैच में भी हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस दौरान हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का नाम भी उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने हार्दिक का समर्थन किया है. हार्दिक पांड्या और माइकल क्लार्क साल 2012 में एक ही टीम के लिए आईपीएल में खेले थे. माइकल क्लार्क ने अब हार्दिक के साथ फैंस के बर्ताव को लेकर हुई बातचीत का खुलासा किया है और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ऑलराउंडर की मानसिकता को लेकर भी बात कही है.

माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट पर कहा,"जब आपकी टीम प्रदर्शन नहीं कर रही हो तो इससे कोई मदद नहीं मिलती है. जब मैं यहां आया तो मैंने हार्दिक पंड्या से बात की और ऐसा लगता है कि वह ठीक चल रहा है. वह वास्तव में आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति है. वह इसे आगे नहीं बढ़ने देगा. लेकिन उन्हें इस टीम को क्रिकेट के मैच जिताने की जरूरत है. मुंबई एक अच्छी टीम है और प्रशंसक हमेशा उन्हें शीर्ष पर देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल वे सबसे निचले पायदान पर हैं.''

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अंदर जो हो रहा है - फैंस द्वारा कप्तान हार्दिक पंड्या का लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है, उसे मुंबई इंडियंस मैच जीतकर ही रोक सकती है. ब्रॉड ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक खिलाड़ी के रूप में यह आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है. यह अंतरराष्ट्रीय और शीर्ष स्तर के खेल का हिस्सा है."

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "बाजार से नहीं खरीदी जा सकती..." कगिसो रबाडा ने मयंक यादव की तारीफ में कही बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK से इस दिग्गज गेंदबाज का बाहर रहना तय, ये हो सकती है SRH की रणनीति, प्लेइंग XI को लेकर बना रहा यह समीकरण

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें