IPL 2024 Final: कोलकाता बनी चैंपियन तो 'गुरू' गंभीर की इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, 17 साल में सिर्फ चार ही कर पाए हैं ऐसा

IPL 2024 Final, KKR vs SRH: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदते हुए तीसरी बार लीग का खिताब अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं

Shreyas Iyer fifth Indian Captain to Win IPL Trophy: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदते हुए तीसरी बार लीग का खिताब अपने नाम किया. कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. वहीं टीम ने इस साल श्रेयस अय्यर की अगुवाई में यह खिताब जीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनते ही श्रेयस अय्यर एक खास क्लब में भी शामिल हो गए. दरअसल, श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल का खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यह कारनाम कर चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल हुई हैं. वहीं गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता था. जबकि गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की अगुवाई में आईपीएल खिताब जीता था. वहीं श्रेयस अय्यर अब इस क्लब में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचते ही ऐसे पहले कप्तान बने, जो दो अलग-अलग टीमों को अपनी अगुवाई में फाइनल में पहुंचा चुके हो. श्रेयस अय्यर साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी अगुवाई में आईपीएल फाइनल में लेकर गए थे.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक के दम पर हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया. आंद्रे रसल (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया.

Advertisement

कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की. अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की.

Advertisement

10 साल से एक टीम इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए. हर साल वह प्रयास करते रही. उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई. गुरू गंभीर का साहस, चंद्रकांत की रणनीतियां और केकेआर के खिलाड़ियों ने इस सीज़न में कमाल कर दिया है. चौथी बार फ़ाइनल में पहुंची है यह टीम और तीन बार उन्हें जीत हासिल हुई है. कोलकाता ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता था, जो अब फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं. लेकिन उनके मार्गदर्शन और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने एक और बार ट्रॉफी उठा ली. कोलकाता ने पहली बार 2012 में गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: "भारतीय टीम की कोचिंग में हजारों गुना दबाव और राजनीति..." लखनऊ के हेड कोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: हार्दिक से तलाक होने पर प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले जाएंगी नताशा? जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं पांड्या

Featured Video Of The Day
क्या Pahalgam आतंकी अपने आकाओं को LIVE दिखा रहे थे कत्लेआम