IPL 2024: "अगर वह सिर्फ कोलकाता के इग-आउट की तरफ देखेंगे..." पूर्व RCB स्टार ने गंभीर बनाम कोहली पर दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल 2023 में बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच के दौरान भिड़ गए थे. गंभीर के मैदान में जाने से पहले कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाद नवीन-उल-हक के साथ बहस हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: पूर्व RCB स्टार ने गंभीर बनाम कोहली पर दिया बड़ा बयान

 बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगे जब फैंस की निगाहें इस पर होंगी कि विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे को देखने के बाद किस तरह का रिएक्शन देते हैं. यह दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो मुकाबला गंभीर बनाम कोहली, होगा यह कहने की जरुरत शायद ही किसी को होगी. जब गंभीर और कोहली एक दूसरे के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने आए थे, तब आईपीएल का सबसे बड़ा विवाद देखने को मिला था. वहीं कोलकाता और बेंगलुरु से पहले आरसीबी के पूर्व स्टार वरुण एरोन ने कहा कि जब मैच शुरू होगा तो नाइट राइडर्स के डगआउट में गंभीर की मौजूदगी कोहली को उत्साहित कर देगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में एरोन ने कोहली बनाम गंभीर मुकाबले की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह बाउंड्री रोप के बाहर होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वरुण एरोन ने कहा,"मैं कुछ भी हलचल नहीं करना चाहता, लेकिन मैं सीमा रेखा के बाहर मैच का इंतजार कर रहा हूं. गौतम गंभीर बेंगलुरु डग-आउट के ठीक बगल में होंगे, मुझे नहीं पता कि वहां क्या होने वाला है. हम जानते हैं कि विराट को अपने अंदर आग रखना पसंद है और अगर वह सिर्फ कोलकाता के डग-आउट को देखें, तो वह जोश से भर जाएंगे."

Advertisement

गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल 2023 में बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच के दौरान भिड़ गए थे. गंभीर के मैदान में जाने से पहले कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाद नवीन-उल-हक के साथ बहस हुई थी. इसके बाद गंभीर और कोहली मैद के बाद मैदान पर भिड़ गए थे.

Advertisement

यह आईपीएल का सबसे विवादस्प पल था और इसके बाद गंभीर ने पिछले साल कहा था,"यह नवीन-उल-हक के बारे में नहीं है. मैं किसी भी खिलाड़ी का बचाव करता, यह मेरा काम है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे सिर्फ इसलिए अपने खिलाड़ियों का बचाव क्यों नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई उसके लिए एक प्रसारक काम कर रहा है, बाएं दाएं और केंद्र में, जिसकी सोशल मीडिया पर अधिक उपस्थिति है, उसे किसी के ऊपर चलने का कोई अधिकार नहीं है."

Advertisement

हालांकि इस प्रकरण के बाद से कोहली और नवीन के बीच सब कुछ ठीक है, लेकिन गंभीर और आरसीबी स्टार के बीच का समीकरण शुक्रवार रात को और अधिक स्पष्ट हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year: 2025 का असर आपकी जेब पर, RBI के कौन से एलान आपके लिए फ़ायदेमंद | NDTV Xplainer