"इस ट्रेंड को बंद करना होगा...", IPL ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश देखकर भड़के दिनेश कार्तिक

Mitchell Starc and Pat Cummins: मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (Mitchell Starc and Pat Cummins) में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया. वहीं, पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख मिले

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL 2024 Auction Dinesh Karthik

Mitchell Starc and Pat Cummins: आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में इस बार विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (Mitchell Starc and Pat Cummins) में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया. वहीं, पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख मिले, दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाए. वहीं, ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश देखकर पूर्व आरसीबी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) हैरान रह गए हैं. कार्तिक ने इसको लेकर रिएक्ट भी किया है. क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने अपनी बात रखी है.

कार्तिक ने कहा कि "खिलाड़ियों का सीधे मिनी ऑक्शन में आना गलत है. भारतीय विकेटकीपर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "खिलाड़ी का बड़े ऑक्शन में न जाकर सीधे मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेना गलत है. खिलाड़ी इसलिए मिनी ऑक्शन में आते हैं ताकि उनका प्राइस बढ़ जाए. इस बात का विदेशी खिलाड़ी खूब फायदा उठा रहे हैं. उनके एजेंट्स चतुराई से इसके लिए काम भी करते हैं." 

कार्तिक ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा है कि, "मेरे अनुसार विदेशी खिलाड़ी और एजेंट इसका रणनीति रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं और फायदा भी उठा करहे हैं. ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नहीं जाते जो हर तीन साल में एक बार होता है. वो सभी  मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेते हैं जो हर साल होती है. इस दौरान फ्रेंचाइजियों के पास पर्स में पैसे रहते हैं और ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी रकम में खरीद कर शामिल कर लेते हैं. मुझे लगता है कि बीसीसीआई मैनेजमेंट को ऐसे ट्रेंड को रोकना चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

Advertisement

यह भी पढ़ें: "यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा

Advertisement

Advertisement

इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने इस तरह के ट्रेंड को रोकने के लिए दो विकल्प की भी चर्चा की है. कार्तिक ने कहा कि, "जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में न जाकर सीधे मिनी ऑक्शन में जाते हैं उन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में मिले पैसों से अधिक पैसे नहीं मिलने चाहिए. पूर्व आरसीबी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "मेगा ऑक्शन से रिलीज होने के बाद जो खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में आ रहे हैं, उन सभी को मेगा ऑक्शन में मिले रकम से ज्‍यादा नहीं पैसे नहीं मिलने चाहिए. मुझे लगता है कि ऐसा हुआ तो किसी भी बुरा नहीं लगेगा. जो भी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है उसे फ्रेंचाइजी रिटेन करके रखेंगे". कार्तिक ने कहा कि "खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन में इसलिए भेजा जाता है क्योंकि उन सभी का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा नहीं रहता है". 

वहीं, दिनेश कार्तिक ने दूसरा विकल्प बताते हुए कहा कि, मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम की एक सीमा तय होनी चाहिए. जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं और मिनी ऑक्शन में शामिल हैं उस खिलाड़ी की बोली उस टीम में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी को मिले रकम तक ही सिमित होनी चाहिए. अगर खिलाड़ी पर बोली तय सीमा से अधिक लगती है तो फिर बाकी पैसा बीसीसीआई (BCCI) को दे दिया जाना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Delhi GTB Murder Case: दिल्ली के GTB एन्क्लेव में लड़की की गोली मार कर हत्या | BREAKING NEWS