IPL 2023: हेलमेट तोड़ने के पैसे कौन देगा? आवेश खान ने दिया इसका सीधा जवाब, Video

Avesh Khan IPL: आरसीबी के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर लकनऊ सुपरजायंट्स की टीम मैच जीतने में सफल रही थी. जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan IPL) ने हेलमेट पटककर इसका जश्न मनाया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हेलमेट तोड़ने के पैसे कौन देगा, आवेश खान ने दिया ऐसा जवाब, Video

Avesh Khan IPL: आरसीबी के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर लकनऊ सुपरजायंट्स की टीम मैच जीतने में सफल रही थी. जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan IPL) ने हेलमेट पटककर इसका जश्न मनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उनके इस जेस्चर पर उन्हें फटकार भी लगी थी. वहीं, अब आवेश ने अपने उस एक्ट पर अपनी राय दी है और कहा कि उस समय मैंने कुछ नहीं सोचा, बस जो आया वही किया. दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आवेश ने ऐसा कुछ कहा है.  वहीं, जब उनसे मजाक-मजाक में पूछा किया कि आपने जो हेलमेट तोड़ा है उसके पैसे कौन देगा. इसपर गेंदबाज ने कहा कि, 'मैं नहीं दूंगा, वह तो मैनजेमेंट देगा..' 

'0,0,0,15,1,0', पिछले 6 मैचों सूर्यकुमार यादव की हालत देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह, ऐसा करने से पा सकेंगे खोई हुई फॉर्म

आवेश खान ने आगे ये भी कहा कि, 'वह सिर्फ विनिंग रन के लिए ही बैटिंग करने जाएंगे. आवेश ने अपने सेलिब्रेशन पर कहा कि, कुछ तो अलग करना था न, ऐसे में जब हमें जीत मिली तो मेरे दिल ने जो किया वो किया. लेकिन मजा आया. हम मैच जीत गए. ..'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि  आवेश खान ने जीत के बाद उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला. इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई. आवेश पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है. आईपीएल विज्ञप्ति में कहा गया है,‘ लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election के JPC की पहली बैठक हुई आज, जानें कौन-कौन शामिल?