RCB vs SRH: RCB के खिलाफ हार से निराश Aiden Markram का फूटा गुस्सा, 'फाफ और कोहली ने... '

Aiden Markram on Lose vs RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी (1st Wicket Partnership Virat and Faf)  से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Aiden Markram

Aiden Markram on Lose vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ आठ विकेट की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. आरसीबी ने विराट कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) (Virat Kohli Hundred vs SRH) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी (1st Wicket Partnership Virat and Faf)  से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Century vs RCB) (51 गेंद में 104 रन, छह छक्के, आठ चौके ) के तेजतर्रार शतक और मार्कराम (18) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे.

मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई हो.'' मार्कराम (Markram Sad After lose vs RCB) ने कहा कि वह निराश हैं कि क्लासेन के लिए मैच नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा, ‘‘हेनरिक के लिए मैच नहीं जीत पाए जिन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की।''

Advertisement

सनराइजर्स के कप्तान ने कहा कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उम्मीदें खत्म कर दी. मार्कराम ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे प्रशंसकों की भी सराहना की. (Aiden Markram on fans) उन्होंने कहा, ‘‘ समर्थन ना केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा था. अफसोस है कि हम उन्हें जीत नहीं दिला सके, लेकिन उनका धन्यवाद.''

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: SRH के खिलाफ एकतरफा जीत पर Kohli ने दिया 'विराट' बयान, "बाहर कोई क्या..."

* VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की साझेदारी पर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, 'इसका राज है...'
* RCB vs SRH: विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दमदार रिएक्शन, 'बम है वो'

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let