IPL 2023: राशिद खान का बल्ले और गेंद से डबल धमाका, ऐसा कर बना दिया 'विश्व रिकॉर्ड'

IPL 2023 Rashid Khan: टी-20 क्रिकेट में राशिद खान ने इतिहास रच दिया है. राशिद टी-20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राशिद खान ने रचा इतिहास

IPL 2023 Rashid Khan Record:  मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने पहले तो गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. राशिद टी-20 क्रिकेट में 550 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं. अबतर राशिद ने टी-20 में कुल 551 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इसके अलावा राशिद ने टी-20 करियर का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. राशिद ने मुंबई के खिलाफ मैच में केवल 32 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेली, यह आईपीएल में राशिद का पहला अर्धशतक तो था ही बल्कि टी-20 क्रिकेट (T20) में अफगानिस्तान के इस ऑलराउंडर का सबसे बड़ा स्कोर भी था. राशिद ने मैच में 10 छक्के और 3 चौके लगाए, जो टी-20 क्रिकेट में नंबर 8 पर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज के द्वारा पारी में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. 

इसके अलावा राशिद आईपीएल के इतिहास में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, ऐसा कर राशिद ने पैट कमिंस को पछाड़ दिया है. कमिंस ने 2021 में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए 66 रन की पारी खेली थी. वहीं, हरभजन सिंह ने 2015 के आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए थे.  

राशिद 'करामाती खान' ने बल्ले से गदर मचाकर रोहित की टीम मुंबई का कर दिया बड़ा नुकसान, 10 छक्के लगाकर लूटी महफिल

Advertisement

इसके साथ-साथ राशिद आईपीएल में हारे में हुए मैच में चार विकेट और  अर्धशतक दर्ज करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. युवराज सिंह (2011 और 2014) और मिचेल मार्श (2023) ने हारे हुए मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और अर्धशतकीय पारी बैटिंग करते हुए खेली थी.

Advertisement

मैच में राशिद ने गेंदबाजी करते हुए भी 4 विकेट लिए और वो इस समय आईपीएल में पर्पल कैप पर अधिकार जमाने में सफल हो गए हैं. राशिद ने 12 मैच में कुल 23 विकेट चटका लिए हैं.

Advertisement

मैच की बात करें तो मुंबई ने गुजरा को 27 रन से हरा दिया. मुंबई की ओर से सूर्या ने 103 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट पर 218 रन बना पाने में सफल रही थी. गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

Featured Video Of The Day
Delhi Elections से पहले टूटा INDIA Alliance, Tejashwi Yadav ने कहा, 'सिर्फ Lok Sabha Elections तक..'
Topics mentioned in this article