IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने चोटिल झाय रिचर्डसन के विकल्प का किया ऐलान, मोटी रकम में किया साइन

IPL 2023, MI: यह रकम बताने के लिए काफी है कि मेरेडिथ मुंबई की प्लानिंग का अहम हिस्सा हैं. और टूर्नामेंट के शेष मैचों में प्रबंधन उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल करेगा. चंद दिन पहले ही इंडियंस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मुंबई की टीम आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IPL 2023: झाय रिचर्डसन आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस ने हैमिस्ट्रिंग की  चोट से पीड़ित पेसर झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) के विकल्प के नाम का ऐलान कर दिया है.  रिचर्डसन चोटिल होकर जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. मुंबई मैनेजमेंट ने यह बदलाव एक ऐसे समय किया है, जब टूर्नामेंट में उसके अभियान की शुरुआत हार के साथ हुयी है. बहरहाल, चोटिल रिचर्डसन की जगह अब मुंबई टीम में कंगारू पेसर मेरेडिथ (Riley Meredith) लेंगे. यह पेसर देश के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुका है और उन्होंने इन मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं.  इसमें मैच में एक बार चटकाए तीन विकेट भी शामिल हैं. मेरेडिथ पिछले सत्रों में आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें सालाना डेढ़ करोड़ रुपये की रकम में टीम में लिया है. 

SPECIAL STORIES:

IPl 2023: मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की अपनी कस्टमाइज्ड चेयर, फैंस ने उड़ाया कीमत का मजाक

यह रकम बताने के लिए काफी है कि मेरेडिथ मुंबई की प्लानिंग का अहम हिस्सा हैं. और टूर्नामेंट के शेष मैचों में प्रबंधन उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल करेगा. चंद दिन पहले ही इंडियंस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मुंबई की टीम आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार गयी थी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 का स्कोर बनाया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट और फैफ डु प्लेसी ने ऐसी शुरुआत दी कि इंडियंस मैच खत्म होने से पहले ही नॉकआउट हो गए. मेरेडिथ के आने से इंडियंस के अटैक में धार आएगी क्योंकि आरसीबी के खिलाफ जैसन बेहेनड्रॉफ एक भी विकेट नहीं ले सके थे, तो जोफ्र आर्चर अपनी परछायी भर नजर आए. इसी प्रदर्शन के बाद मुंबई खेमे में अनुभवी पेसर की कमी महसूस की जा रही थी. और मैनेजमेंट ने मेरेडिथ को अनुबंधित करने में देर नहीं लगायी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election