IPL 2022 Auction: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने कहा कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से हटने का फैसला करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने 2023 में घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की खातिर ऐसा किया. वोक्स पर फ्रेंचाइजी टीमें भले ही मोटी धनराशि नहीं खर्च करती लेकिन वह इस महीने के आखिर में होने वाली नीलामी में कुछ टीमों की नजर में जरूर होते.
चोटिल होने के कारण घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पाने वाले वोक्स ने आईपीएल के बजाय काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को प्राथमिकता दी है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘ यह किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था क्योंकि आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है और वित्तीय रूप से आपको काफी फायदा पहुंचाता है. लेकिन मैंने केवल वित्तीय फायदे को ही ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया.मैंने कई लोगों से बात करने के बाद यह निर्णय किया.'
IPL Aucton 23 दिसंबर को
आईपीएल की मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, स्टोक्स और ग्रीन पर होगी निगाहें
दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे जिसमें 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर
1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, नाथन कूल्टर-नाइल
एक करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी , कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, राखीम कॉर्नवाल, शाई होप, डेविड विसे
ये भी पढ़े-
PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi