मुंबई पुलिस ने ठाणे-मुंबई क्षेत्र में अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी रैकेट का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में छह पुरुष और तीन महिलाओं सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 8 किलो 832 ग्राम हेरोइन और 36.74 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अन्य सामान जब्त किया गया है.