IPL 2022: पूर्व कोच का बयान, इसे बनाया जाना चाहिए RCB का नया कप्तान

आईपीएल रिटेंशन में आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी रणनीति के तहत खिलाड़ियों को खरीदेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विटोरी ने दिया सजेशन, किसे होना चाहिए आरसीबी का अगला कप्तान

आईपीएल रिटेंशन में आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी रणनीति के तहत खिलाड़ियों को खरीदेगी. बता दें कि आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. दरअसल विराट ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो अब कप्तानी नहीं करेंगे, ऐसे में आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. अब पूर्व आरसीबी कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने इसको लेकर अपनी राय दी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान विटोरी ने अपनी राय दी है.

हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, भारत के केवल 2 खिलाड़ी को जगह, इसे बनाया कप्तान

विटोरी  ने सीधे तौर पर कहा कि उन्हें लगता है कि आरसीबी की कप्तानी मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को करनी चाहिए. उन्होंने आरसीबी के लिए पहले सीजन में शानदार खेल दिखाया है. पूर्व आरसीबी कोच ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मैक्सवेल के रहते फ्रेंचाइजी किसी और दूसरे खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर देख रही है. 

डेनियल विटोरी ने कहा कि मैक्सवेल को बिग बैश लीग में कप्तानी का अनुभव है, मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी की है. विटोरी ने कहा कि आरसीबी एक नए टीम को तैयार करने वाली है. ऐसे में कम से कम एक सीजन के लिए मैक्सवेल को कप्तान बना ही सकती है. मैक्सवेल भी कोहली की तरह मैदान पर आक्रमक हैं और टीम की रणनीति पर सही बैठते हैं. 

Advertisement

गौतम गंभीर हुए इस 19 साल के खिलाड़ी के मुरीद, बोले- जो अख़बार मुहम्मद वसीम बांटा करता था..

Advertisement

बता दें कि आईपीएल रिटेंशन प्रक्रिया में कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ में रिटेन किया तो वहीं दूसरी ओर मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. वहीं, मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ रूपये दिए हैं. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी के पर्स में 57 करोड़ रूपये और हैं. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Umrah करने Mecca Medina पहुंचे AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, VIDEO देख क्या बोले लोग