क्या T20 वर्ल्ड कप में धोनी की होगी वापसी?

दुनिया के बेस्ट फिनिशर में शुमार धोनी ने बीते कल चेन्नई को एक रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई. धोनी के इस उम्दा पारी के पश्चात् कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या वह T20 वर्ल्ड के लिए दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी
मुंबई:

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चार बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता चूके 40 वर्षीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी मौजूदा सीजन में रंग में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन जब आई तो महत्वपूर्ण मौके पर आई. उन्होंने बीते कल एमआई के खिलाफ चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. इस दौरान उन्होंने जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी. उन्होंने उनादकट की तीसरी गेंद पर पहले पहल छक्का जड़ा. इसके पश्चात् चौथी गेंद पर चौका, पांचवी गेंद पर डबल और छठवीं गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई.

धोनी इस बेहतरीन बल्लेबाजी को देख क्रिकेट प्रेमी भी काफी हर्षित नजर आए. मैच समाप्त होने के पश्चात् कई लोगों के जेहन में सवाल आए कि क्या धोनी T20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी कर सकते हैं? इसके अलावा कई फैंस ने सवाल किया कि क्या धोनी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने की सेंचुरी लगाएंगे? फिलहाल यह तो एक सवाल है.

माही तुस्सी ग्रेट हो: धोनी के मैच जिताते ही जडेजा ने पहले झुकाया सिर, फिर लिपट गए गले से, देखें Video

Advertisement

बता दें धोनी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चूके हैं. वहीं उनकी मौजूदा उम्र 40 साल है. वह जल्द ही 41 साल के होने वाले हैं. ऐसे में शायद ही वह दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करें. यही नहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं.

Advertisement

बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 227 मैच खेलते हुए 199 पारियों में 39.9 की एवरेज से 4866 रन बनाए हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 24 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: साल की शुरुआत में भारत को मिलीं दो बड़ी कूटनीतिक कामयाबियां | NDTV India