IPL 2022 CSK vs KKR: आईपीएल 2022 (IPL) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होगा. सीएसके की टीम 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है तो वहीं दूसरी ओर केकेआर के खाते में 2 खिताब आए हैं. अब इस सीजन में दोनों टीम खिताब जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी. केकेआर इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगा तो वहीं दूसरी ओर सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की PAK पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर अख्तर बोले- इस 'साहसिक फैसले' के कारण हार गए
सीएसके और केकेआर के बीच मैच के रिकॉर्ड
चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अबतक 28 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं जिसमें सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है तो वहीं केकेआऱ को 9 बार जीत मिली है. एक मैच बिना परिणाम के खत्म हुआ था.
कब और कहां होगा मैच, पूरी डिटेल्स
सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच कहाँ खेला जाएगा?
सीएसके Vs केकेआर आईपीएल 2022 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.
सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच कब खेला जाएगा?
सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच शनिवार 26 मार्च को खेला जाएगा.
सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच किस समय शुरू होगा?
सीएसके बनाम केकेआर मैच शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच का प्रसारण करेंगे?
सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
पैट कमिंस के 'यॉर्कर अटैक' से रिजवान के उड़े होश, क्रीज से बाहर निकलकर तुरंत भागे पवेलियन- Video
CSK vs KKR IPL 2022 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा ?
सीएसके बनाम केकेआर आईपीएल 2022 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप https://ndtv.in/cricket पर भी लाइव अपडेट फॉलो कर सकते हैं.
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान