शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

Gujarat Titans  vs Lucknow Super Giants IPL: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए इस आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शमी ने बरपाया कहर

Gujarat Titans  vs Lucknow Super Giants IPL: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए इस आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. राहुल को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली ही गेंद पर आउट करके लखऊ को तगड़ा झटका दिया. राहुल गोल्डन डक का शिकार बने. आईपीएल में यह दूसरी ही बार है जब राहुल गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के दौरान भी राहुल पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे. यानि 6 साल के बाद राहुल आईपीएल में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. बता दें कि जिस गेंद पर राहुल विकेटकीपर द्वारा कैच आउट हुए वह गेंद मोहम्मद शमी की बेहद ही कमाल की थी. राहुल को शमी ने अपनी आउटस्विंगर गेंद पर चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई. पूरन ने उमरान मलिक से 'यॉर्कर' गेंद फेंकने पर लगा दी शर्त, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे- Video

हालांकि मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था. लेकिन इसके बाद गेंदबाज के कहने पर हार्दिक ने DRS लिया और रिप्ले में अल्ट्रा एज पर देखा गया कि गेंद बल्ले से लगकर गई है, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने अपनी गलती सुधारी और लखनऊ के कप्तान आउट करार दे दिया. राहुल के आउट होते ही पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की खुशी का ठिकाना न रहा.  बता  दें मैच में शमी ने साउथ अफ्रीकी ओपनर डी कॉक और मनीषश पांडे को भी बोल्ड कर धमाल मचा दिया. डी कॉक केवल 7 रन ही बना सके. लखनऊ के बल्लेबाज शमी के खिलाफ घुटने टेक रहे हैं. 

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग की दो नयी फ्रेंचाइजी टीम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोमवार को यहां टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

पंजाब किंग्स की एंकर ने पूछा, 'स्टाइल में मैच जीता देते हो आप', शाहरुख ने दिया ऐसा जवाब- Video

Advertisement

गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी है तो वही लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम दो विदेशी खिलाड़ियों क्विंटन डिकॉक और दुशमंता चमीरा के साथ मैदान में उतरेगी. 

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar