Yuzvendra Chahal की बीवी के साथ ठुमके लगाते दिखे जोस बटलर, जमकर नाचे- Video

IPL Final: भले ही राजस्थान की टीम आईपीएल फाइनल में हार गई लेकिन टीम ने पूरे सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया. राजस्थान के इस सीजन की सफलता में सबसे बड़ा हाथ जोस बटलर (Jos Buttler) का रहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Yuzvendra Chahal की बीवी के साथ ठुमके लगाते दिखे जोस बटलर

IPL Final: भले ही राजस्थान की टीम आईपीएल फाइनल में हार गई लेकिन टीम ने पूरे सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया. राजस्थान के इस सीजन की सफलता में सबसे बड़ा हाथ जोस बटलर (Jos Buttler) का रहा. बता दें कि चहल की वाइफ धनश्री (yuzvendra chahal wife dhanashree verma) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बटलर (Jos Buttler) डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में बटलर के साथ खुद धनश्री तो हैं ही बल्कि चहल भी ठुमके लगाते दिख रहे हैं. फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल मैच के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने स्वदेश लौटने से पहले पार्टी की जिसकी तस्वीर भी धनश्री ने शेयर की है. 

गुजरात ने जीता IPL का खिताब, याद आया 2011 वर्ल्ड कप, 'नंबर 7 जर्सी' का छक्का और टीम बनी चैंपियन

Advertisement

इसके अलावा एक ओर तस्वीर धनश्री ने शेयर की है जो सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल धनश्री ने बटलर के साथ मिलकर चहल के फेमस मीम को रिक्रिएट किया, जिसमें खुद स्पिनर भी मौजूद था. 

Advertisement

अश्विन की गेंदबाजी पर कुमार संगकारा ने निकाली बड़ी खामी , बोले- 'उन्हें सुधार करना ही होगा..'

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर कर धनश्री ने कैप्शन में लिखा, चहल और बटलर के लिए मेरे पास जो सम्मान और प्यार है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. जोस आप एक सज्जन और सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं. निश्चित रूप से हमारे मजेदार समय और कुछ गंभीर जीवन चर्चाओं को याद करेंगे..जाने से पहले हमने एक-दूसरे से जो कहा वह सच है: हमें ट्रॉफी नहीं मिला लेकिन हमने निश्चित रूप से कई दिल जीते, मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं कि मुझे अपना छोटा परिवार बनाने का अवसर मिला, कल रात के कुछ अच्छे पल साझा कर रही हूँ.'

Advertisement

IPL खिताब जीतने पर Gujarat Titans ने Rashid Khan से पूछा, 'यह सपना तो नहीं', क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

बटलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे. जोस ने 864 रन इस सीजन में जमाए जिसमें 4 शतक शामिल रहा. राजस्थान के लिए बटलर ने इस सीजन जो कमाल किया है उसे फैन्स और क्रिकेट पंडित भी कभी नहीं भूला पाएंगे. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi