आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस प्रतिष्ठित श्रृंखला का 19वां मुकाबला आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. मैच का नतीजा यह रहा कि इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने कोलकाता को 44 रनों शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता हासिल की. मैच के हीरो 27 वर्षीय अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. कुलदीप ने विपक्षी टीम के जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, पैट कमिंस और सुनील नरेन का विकेट शामिल रहा.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
केकेआर के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव की जमकर सराहना हो रही है. बता दें इस सीजन से पहले कुलदीप केकेआर की टीम का ही हिस्सा हुआ करते थे. इस दौरान उन्हें मैदान में उतरने का कम ही अवसरों पर मौका मिलता था. ऐसे में आज जब उन्होंने अपने पुरानी ही टीम के खिलाफ मैच जिताऊ गेंदबाजी की है तो सभी उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सराहना की है.
KKR vs DC: पृथ्वी शॉ ने फिर दी मोटी फीस वसूल परफॉरमेंस, अब बटलर के साथ लग गयी रेस
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की तस्वीर के साथ उनके एक गानें के कुछ बोल लिखे हैं. जिसमें लिखा हुआ है, 'मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे.'
बता दें कोलकाता की टीम ने इस साल कुलदीप यादव को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. वहीं फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान भी उन्हें दोबारा अपने बेड़े में शामिल करने की इच्छा नहीं जताई. इसके पश्चात् उन्हें दिल्ली का साथ मिला. कुलदीप अपनी नई टीम के साथ जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
Kuldeep Yadav ने कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी से उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा लिया बदला
उन्होंने दिल्ली के लिए इस सीजन में अबतक कुल चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चार पारियों में 11.60 की एवरेज से 10 सफलता प्राप्त की है. बता दें जारी सीजन में केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास फिलाहल पर्पल कैप है.