26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, स्टेडियम में 40% दर्शकों को आने की अनुमति

IPL 2022 Schedule:आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर चैयरमैन ब्रजेश पटेल (IPL chairman Brijesh Patel) ने न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से घोषणा की है कि इस बार टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल

IPL 2022 Schedule: दस टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुंबई में 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को समाप्त होगी जिसमें टूर्नामेंट की शुरूआत में करीब 40 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने गुरूवार को संचालन परिषद की बैठक के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा. ''इस बार दो नयी टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गाहुंजे स्टेडियम में 74 मैच खेले जायेंगे. एक सूत्र ने कहा, ‘‘दर्शकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुमति दी जायेगी और शुरूआत में यह 40 प्रतिशत होगी. अगर कोविड-19 हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है तो टूर्नामेंट के अंत में दर्शकों की संख्या शत प्रतिशत की जा सकती है. ''

रवींद्र ‘पुष्पा राज' मैं झुकेगा नहीं, विकेट लेने के बाद 'सर जडेजा' के जश्न ने जीता दिल- Video

प्ले-ऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा. पता चला है कि 55 मैच मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में खेले जायेंगे. आईपीएल सूत्र ने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम प्रत्येक स्टेडियमों में एक समान संख्या में मैच खेलेगी.

Advertisement

IND vs SL 1st T20I: श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इशान किशन का 'लड्डू कैच' छोड़ा, अपनी ही टीम का बना 'विलेन'- Video

Advertisement

मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में चार मैच खेलेगी, हमें 12 ‘डबल हेडर' (एक दिन में दो मैच) मैच देखने को मिलेंगे और फैसला किया गया कि शनिवार को (26 मार्च को) शुरूआत के बाद रविवार से हम ‘डबल हेडर' मैच करायेंगे,''

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde