IPL 2022: जेसन रॉय ने नाम वापस लिया, तो श्रीलंकाई ऑलराउंडर गुजरात से जुड़ने की रेस में हुआ सबसे आगे

IPL 2022, Gujrat Titans: आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब गुजरात की योजना दो लेफ्टी डेविड मिलर और मैथ्यू वेड के इर्द-गिर्द जाकर सिमट सकती है. मिलर कप्तान हार्दिक के साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2022: जेसन रॉय ने बायो-बबल से होने वाली थकावट के कारण हटने का फैसला किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जेसन राय बायो-बबल के कारण आईपीएल से हटे
  • अब गुजरात किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगा?
  • इस महीने की 26 तारीख से शुरू हो रहा टूर्नामेंट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

यहां कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जो पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में बिकने के लिए तरस गए, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो बिकने के बावजूद नाम वापस ले रहे हैं. इंग्लैंड के जेसन रॉय ने बायो-बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब गुजरात और कोच आशीष नेहरा के सामने यह समस्या है कि रॉय की जगह किसे टीम के साथ जोड़ा जाए. बहरहाल, इस बाबत गुजरात टीम को बिन मांगे सुझाव भी मिल रहे हैं. इसी बीच, रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका के गुजरात से जुड़ने की चर्चा भी तेज हो गयी है. 

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय चयनकर्ता को सता रहा है 'डर', रोहित के साथ कप्तानी के बोझ के कारण ऐसा न हो जाए..

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब गुजरात की योजना दो लेफ्टी डेविड मिलर और मैथ्यू वेड के इर्द-गिर्द जाकर सिमट सकती है. मिलर कप्तान हार्दिक के साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. ध्यान दिला दें कि इन खिलाड़ियों को ही गुजरात ने अपने साथ जोड़ा हुआ है. एक करोड़ बेस प्राइस वाले डेविड मिलकर को गुजरात ने तीन करोड़, जबकि दो करोड़ बेस प्राइस वाले मैथ्यू  2.40 करोड़ में खरीदा था. 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन से क्यों निराश है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, '18-19 और 20 रन बनाने  से काम नहीं चलेगा..'

वहीं, कुछ का मानना है कि इस सूरत में अब गुजरात को श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका पर दांव लगाना चाहिए, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखाया कि  वह जरूरत के समय कितना अच्छा बल्ला भांज सकते है, तो वहीं वह एक उपयोगी गेंदबाज भी हैं. कुल मिलाकर शनाका की रेस में इंट्री हो गयी है और वह सबसे आगे चल रहे हैं. अब देखने की बात यह होगी कि गुजरात किस पर दांव लगाता है 

Advertisement

VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
अफगानों से डरा Pakistan? Taliban से गिड़गिड़ाकर मांगी Ceasefire की भीख! | Pakistan vs Afghanistan