पंजाब किंग्स की एंकर ने पूछा, 'स्टाइल में मैच जीता देते हो आप', शाहरुख ने दिया ऐसा जवाब- Video

IPL 2022: पंजाब किंग्स  (Punjab Kings) ने शानदार खेल दिखाया और आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 205 रनों का टारगेट दिया था जिसे 6 गेंद शेष रहते ही पंजाब ने हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पंजाब को जीत दिलाने पर शाहरुख बोले

IPL 2022: पंजाब किंग्स  (Punjab Kings) ने शानदार खेल दिखाया और आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 205 रनों का टारगेट दिया था जिसे 6 गेंद शेष रहते ही पंजाब ने हासिल कर लिया. पंजाब की जीत में ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 8 गेंद पर 25 रन बनाकर आसीबी के जबड़े से जीत छीन ली. इसके अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी स्मिथ का भरपूर साथ दिया और 20 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहरुख ने चौका जमाकर टीम को जीत दिलाई. स्मिथ द्वारा धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के बाद पंजाब किंग्स की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव शेयर करते हुए नजर. वीडियो में स्मिथ ने कहा कि, पहले मैच में ही जीत मिलने से उन्हें काफी खुशी हुई है और वो अपने फॉर्म को इसी तरह से आगे ले जाने की भरपूर कोशिश करेंगे. इसके अलावा टीम बस में साथ में बैठे शाहरुख ने भी जीत को लेकर बात की.  IPL 2022: गावस्कर ने बतायी लखनऊ टीम की यूएसपी, भारी पड़ सकती है विरोधी टीमों पर

दरअसल पंजाब किंग्स की एंकर ने शाहरुख से उनके द्वारा वियजी चौका लगाकर जीत दिलाने को लेकर सवाल किया और पूछा कि आपने स्टाइल से जो मैच का अंत किया है उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे, इसपर शाहरुख ने रिएक्ट किया और कहा कि, मेरे नाम में ही स्टाइल  लिखा है न तो करना ही पड़ता है. शाहरुख ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में मुझे ऐसी स्थितियां मिलती रहती है, आईपीएल में मुझे यह पहली बार मिला है. भारतीय दूल्हा बन मैक्सवेल ने रचाई शादी, हाथ में वरमाला और ठुमके लगाकर लोगों का दिल लूट लिया- Video

ऐसे में टीम को जीत दिला पाया,मैं काफी खुश हूं.' वीडियो में आप देखेंगे कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाबी गाने को गाते भी हैं. धवन अपनी टीम के लिए शायरी भी करते हुए नजर आए हैं. धवन  शायरी मारते हुए कहते हैं.

Advertisement
Advertisement

आरसीबी के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों का धमाल
शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की 43-43 रन की पारी के बाद आखिरी ओवरों में मैन ऑफ द मैच ओडीन स्मिथ और शाहरूख खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स ने 205 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.  स्मिथ ने  आखिरी ओवरों में आठ गेंद में तीन छक्के और एक चौका जड़े. उन्हें शाहरुख खान (20 गेंद में 24 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने महज 4.1 ओवर में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

IPL 2022: "छोड़ यार, ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे", जब विराट ने नहीं मानी पार्थिव पटेल की बात

इससे पहले नये कप्तान फाफ डुप्लेसी की 88 रन की आतिशी पारी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बड़ा स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में जब पहले दिन से Fadnavis का नाम BJP ने तय कर रखा था तो क्यों 12वें दिन जाकर हुआ ऐलान