IPL 2022: एक कहावत बहुत ही मशहूर है कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुचें कवि! और अगर यह कहा जाए कि क्रिकेट फैंस भी इसी श्रेणी में आते हैं, तो एक बार को बिल्कुल गलत नहीं ही होगा. जब से सोशल मीडिया का उदय हुआ है, तब से इन फैंस की रचनात्मकता एक अलग ही मुकाम की देखने को मिलती है, जो तकरीबन हर रोज या मैचों के दौरान memes के जरिए अपने चरम पर होती है. और अब जब शनिवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज हुआ, तो मानो इसी के साथ ही रचनात्मक मीम्स का भी आगाज हो गया. और इस दौरान भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी एक तंज कसा, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस पहलू से बहुत लकी रहे केकेआर के प्रथम सिंह, आईपीएल को लेकर बहुत ही उत्साहित
भारतीय फैंस के ताने पर पाकिस्तानी समर्थक भी जवाब दे रहे हैं
ये देखिए कि भारतीय फैंस कैसे मजे ले रहे हैं
पाकिस्तानी फैंस को चिढ़ाने वालों की कमी नहीं है..मौका मिला है भारतीय फैंस को
यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs KKR: धोनी के खास अंदाज ने लूटी महफिल, फैन्स ने की माही से 'स्पेशल डिमांड'
हंसने का मौका मिला है, तो ऐसी प्रतिक्रियाओं की भी बाढ़ सी आ गयी
भारतीय फैंस पर गंभीर सवाल उठाने वाले पाकिस्तानी फैंस भी हैं
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए