आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक रोमांचक मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ है. आज के मुकाबले में जब हैदराबाद की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी सबसे बड़ी मुसीबत विपक्षी टीम के कप्तान केएल राहुल रहेंगे. दरअसल आईपीएल में लखनऊ की टीम जरुर नई है, लेकिन उसके सभी खिलाड़ी इस प्रारूप में रमे हुए हैं. वहीं लखनऊ की टीम में आने से पहले राहुल ने अन्य टीमों के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मैदान में एक छोर संभाले रखने का कार्य किया है. बात करें आईपीएल इतिहास में एसआरएच के खिलाफ राहुल के प्रदर्शन के बारे में तो वो इस प्रकार है-
आईपीएल इतिहास में केएल राहुल (KL Rahul) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36.11 की एवरेज से 325 रन निकले हैं. एसआरएच के खिलाफ राहुल के नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 79 रन रहा है. राहुल का आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ स्ट्राइक रेट 123.57 है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया है. दरअसल लखनऊ की टीम इस साल से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत कर रही है. वहीं हैदराबाद की टीम देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक लंबे अर्से से शिरकत कर रही है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा.
मैच में एक्स फैक्टर:
हैदराबाद के लिए आज के मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. एसआरएच के प्रशंसकों को आज कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें रहेंगी. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी अगर अपने पुराने अंदाज में नजर आए तो टीम की जीत लगभग पक्की है.
IPL 2022: शुबमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बांधे तारीफों के पुल
वहीं लखनऊ की टीम ने भी मेगा ऑक्शन में कई विस्फोटक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर एक मजबूत खेमे का निर्माण किया है. इन खिलाड़ियों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, इविन लुईस और युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी जैसे नाम प्रमुख है.इनमें से कोई भी एक बल्लेबाज चल जाता है तो लखनऊ की जीत पक्की है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe