IPL 2022: 'नो बॉल' नहीं देने पर खिसिया गए पंत, फिर मैक्सवेल ने उठाया यह सवाल, पीटरसन का रिएक्शन भी हुआ वायरल

DC vs RR IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब अंपायर नितिन मेनन ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद जो फुलटॉस थी, उसे नो बॉल नहीं दिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अंपायर पर भड़के ऋषभ पंत

DC vs RR IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब अंपायर नितिन मेनन ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद जो फुलटॉस थी, उसे नो बॉल नहीं दिया. जिसके बाद डगआउट में बैठे ऋषभ पंत (Rishabh Pant Controversy) खिसिया गए और अपने बल्लेबाजों को क्रीज पर से वापस बुलाने की जिद करने लगे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया का एक तबका जहां पंत के इस जेस्चर को सही बता रहा है तो वहीं कुछ क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स इस जेस्चर को खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं. इन सभी कंट्रोवर्सी के बीच आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी इसपर रिएक्ट किया और अपने तरीके से इसपर राय दी. अंपायर के खिलाफ खड़े हो गए पंत, फिर शेन वॉट्सन ने अपने कप्तान को 'खेल भावना' की धज्जियां उड़ाने से बचा लिया

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दरअसल मैक्सवेल ने पंत के जेस्चर और अंपायर के फैसले को लेकर एक मीम्स शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'तो अंपायर हर गेंद पर फ्रंट फुट के लिए नो बॉल चेक करते हैं, लेकिन हाई फुल टॉस चेक नहीं कर सकते? समझ में आता है…'

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) पंत के व्यवहार से आहत नजर आए और कमेंट्री करते हुए कहा, 'यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं, आप ऐसा नहीं कर सक." पीटरसन ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि अगर रिकी पोंटिंग आज होते तो ऐसा होता, जोस बटलर को ऋषभ पंत के पास चलने और कहने का पूरा अधिकार है, 'अरे, आप पृथ्वी पर क्या कर रहे हैं?' उनके लिए अपने एक कोच को वास्तव में मैदान पर जाने के लिए भेजना और यह सोचना कि यह सही था, मुझे नहीं लगता कि यह सही व्यवहार था. हम क्रिकेट के सज्जनों का खेल खेलते हैं और लोग गलतियां करते हैं...' Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, 'नो बॉल' नहीं दिए जाने पर अंपायर से पंगा, बल्लेबाजों को वापस बुलाने की दी धमकी - Video

Advertisement

मैच की बात करें तो  बटलर (119 रन) के शतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन देकर तीन विकेट) की गेंदबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने  दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रन से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की जिससे टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghazipur Landfill: गंदगी से बजबजाते पहाड़ के बीच बेबस ये दिल्ली के लोग | NDTV India