- कुछ दिन पहले चोटिल हो गए थे जडेजा
- पिछल मैच में भी नहीं खेले थे लेफ्टी बल्लेबाज
- सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जल्द फिट होने की कामना
वक्त की मारी चेन्नई सुपर किंग्स को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एक और झटका लगा है. और चोटिल होने के कारण पिछले मैच से बार हुए रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) टूर्नामेंट के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए हैं. जडेजा एक ऐसे समय टूर्नामेंट से बाहर हुए, जब चेन्नई के तीन लीग मुकाबले अभी बाकी हैं. ऐसे में इन मैचों में चेन्नई को अपना सम्मान बटोरने के लिए जडेजा की बहुत ज्यादा सख्त जरूरत थी. और जडेजा को भी अपनी कीमत को सार्थक करने के लिए अच्चे प्रदर्शन की जरूरत थी, लेकिन जडेजा के लिए चोट अभिशाप बनकर आयी. और जडेजा के आउट होने के बाद जडेजा को लेकर अलग-अलग चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चलिए आप भी इन चर्चाओं पर नजर दौड़ा लें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स ने डेविड वॉर्नर से पूछा- नींबू मिर्च कहां हैं ? VIDEO देख शायद आप भी यही कहेंगे
देखिए यह गंभीर फैन की गंभीर टिप्पणी है
कुछ ऐसे चोटिल हुए थे जडेजा
यह तो एक बहुत ही बड़ी बात है.और इसका असर आगे देखने को मिलेगा जल्द ही कुछ दिनों के भीतर
यह भी पढ़ें: KKR को बड़ा झटका, ब्रेंडन मैकुलम छोड़ेंगे Kolkata Knight Riders का साथ, बताई वजह
जडेजा को फैंस शुभकानाएं दे रहे हैं
जडेजा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है
कमी तो खलेगी पक्का जडेजा की
देखिए यह फैन क्या कह रहा है