IPL 2022: रवींद्र जडेजा हुए शेष आईपीएल से बाहर, सोशल मीडिया पर चल रही अलग-अलग चर्चा

IPL 2022, CSK: जडेजा एक ऐसे समय टूर्नामेंट से बाहर हुए, जब चेन्नई के तीन लीग मुकाबले अभी बाकी हैं. ऐसे में इन मैचों में चेन्नई को अपना  सम्मान बटोरने के लिए जडेजा की बहुत ज्यादा सख्त जरूरत थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रवींद्र जडेजा को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चा चल रही है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुछ दिन पहले चोटिल हो गए थे जडेजा
  • पिछल मैच में भी नहीं खेले थे लेफ्टी बल्लेबाज
  • सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जल्द फिट होने की कामना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

वक्त की मारी चेन्नई सुपर किंग्स को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एक और झटका लगा है. और चोटिल होने के कारण पिछले  मैच से बार हुए रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) टूर्नामेंट के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए हैं. जडेजा एक ऐसे समय टूर्नामेंट से बाहर हुए, जब चेन्नई के तीन लीग मुकाबले अभी बाकी हैं. ऐसे में इन मैचों में चेन्नई को अपना  सम्मान बटोरने के लिए जडेजा की बहुत ज्यादा सख्त जरूरत थी. और जडेजा को भी अपनी कीमत को सार्थक करने के लिए अच्चे प्रदर्शन की जरूरत थी, लेकिन जडेजा के लिए चोट अभिशाप बनकर आयी. और जडेजा के आउट होने के बाद  जडेजा को लेकर अलग-अलग चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चलिए आप भी इन चर्चाओं पर नजर दौड़ा लें. 

यह भी पढ़ें:  राजस्थान रायल्स ने डेविड वॉर्नर से पूछा- नींबू मिर्च कहां हैं ? VIDEO देख शायद आप भी यही कहेंगे

देखिए यह गंभीर फैन की गंभीर टिप्पणी है

कुछ ऐसे चोटिल हुए थे जडेजा

यह तो एक बहुत ही बड़ी बात है.और इसका असर आगे देखने को मिलेगा जल्द ही कुछ दिनों के भीतर

यह भी पढ़ें: KKR को बड़ा झटका, ब्रेंडन मैकुलम छोड़ेंगे Kolkata Knight Riders का साथ, बताई वजह

जडेजा को फैंस शुभकानाएं दे रहे हैं

Advertisement

जडेजा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है

कमी तो खलेगी पक्का जडेजा की

Advertisement

देखिए यह फैन क्या कह रहा है

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura