राशिद खान के झांसे में फंस गए शाहरुख, आउट होने पर भी क्रीज छोड़ने को नहीं थे तैयार- Video

IPL 2022: भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सारी महफिल लूट ली लेकिन इस मैच में गुजरात की टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) का भी जलवा देखने को मिला

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राशिद खान के झांसे में फंस गए शाहरुख खान

IPL 2022: भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सारी महफिल लूट ली लेकिन इस मैच में गुजरात की टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) का भी जलवा देखने को मिला, राशिद ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से 3 विकेट झटके. उन्होंने लिविगस्टोन, शिखर धवन और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे बल्लेबाजों को आउट कर पंजाब के 200 रन बनाने के सपने को तोड़ दिया. राशिद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. गुजरात के उपकप्तान ने पहले तो धवन को अपनी गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर द्वारा कैच कराया तो वहीं लिविंगस्टोन को उस समय आउट किया जब ऐसा लग रहा था कि यह बल्लेबाज शतक लगा सकता है. लेकिन राशिद ने अपनी चालबाजी दिखाई और शॉर्ट गेंद पर लिविंगस्टोन को फंसाकर बाउंड्री पर कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लिविंगस्टोन को आउट करने के बाद राशिद ने शाहरुख खान को भी अपनी फिरकी में फंसाकर lbw आउट कर दिया शाहरुख ने 8 गेंद पर 15 रन बनाए. राहुल तेवतिया की मैच विनिंग पारी देख उछल पड़ी हार्दिक पंड्या की बीवी, ऐसा रहा रिएक्शन- Video

दरअसल एक ही ओवर में राशिद ने लिविंगस्टोन और शाहरुख को पवेलियन की राह दिखाई थी जिसने पंजाब की टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने से रोक दिया. 

शाहरुख भी नहीं संभाल पाए राशिद की मिस्ट्री
हुआ ये कि 16वें ओवर की पांचवी गेंद राशिद ने शाहरुख के खिलाफ हवा में उछालकर फेंकी थी, जिसपर बैटर ने लेग साइड में स्वीप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन यहीं पर शाहरुख चकमा खा गए, गेंद टप्पा खाने के बाद सीधी रही और सीधे जाकर पैड पर लग गई. बल्लेबाज के पैड पर लगते ही गेंद राशिद अंपायर की ओर देखे बिना ही भागकर विकेट का जश्न मनाने लगे, तो वहीं शाहरुख अपनी क्रीज पर डटे रहे. बल्लेबाज शाहरुख को ऐसा करता देख राशिद ने फिर पीछे मुड़कर अंपायर की ओर lbw आउट की अपील तेज कर दी. जिसके बाद अंपायर ने बिना किसी देरी से अपनी उंगली दिखाकर बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी, कही ऐसी बात

Advertisement

अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद शाहरुख ने रिव्यू लिया जहां पंजाब का यह बल्लेबाज स्टंप के सामने पकड़ा गया और गेंद टप्पा खाने के बाद सीधी रहती हुई स्टंप पर जाकर लगती हुई दिखी, ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी आउट का फैसला दिया. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पंजाब के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेने के बाद राशिद के आईपीएल में अब 98 विकेट पूरे कर लिए हैं. राशिद आईपीएल में 100 विकेट हासिल करने से केवल 2 विकेट दूर हैं. IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video

Advertisement

गुजरात अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 
पंजाब को हराने के बाद अब गुजरात टाइटंस के लिए राहत की बात है, टाइटंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबर में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
90 Hour Work Controversy: L&T Chairman ने दिया 90 घंटे हर सप्ताह काम करने का सुझाव, छिड़ा घमासान