केकेआर की बढ़ी मुसीबत, घर लौट रहे हैं पैट कमिंस, जानें क्या है कारण

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में आगे नहीं खेल पाएंगे और कूल्हे की मामूली चोट से उबरने के लिये स्वदेश लौटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • घर लौटेंगे पैट कमिंस
  • कमिंस को कूल्हे में लगी है मामूली चोट
  • श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह से फिट होना चाहते हैं कमिंस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आगे नहीं खेल पाएंगे और कूल्हे की मामूली चोट से उबरने के लिये स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिंस राष्ट्रीय टीम के अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये सिडनी लौट रहे हैं. कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिंस के पूरी तरह फिट होने में एक पखवाड़े का समय लगने की संभावना है. टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के अलावा कमिंस एकदिवसीय और T20 टीम के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. इस बीच केकेआर के टीम प्रबंधन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कमिंस आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे. 

देखें कैसे वानखेड़े स्टेडियम में पावर-कट ने डेव्हन कॉनवे की डुबाई लुटिया, Video

कमिंस ने इस सत्र में आईपीएल में केवल पांच मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने सात विकेट लेने के अलावा 63 रन बनाये. इसमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 गेंदों पर खेली गयी नाबाद 56 रन की पारी भी शामिल है.

केकेआर के 12 मैचों में केवल 10 अंक हैं और वह बाहर होने के कगार पर है. उसका अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
किसे बुरा लगा राजस्थान सरकार का 'Vande Matram' वाला फैसला? | Rajasthan News | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article