IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ की खराब फॉर्म पर कप्तान जडेजा का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (IPL 2022 CSK Vs PBKS) मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को मजबूत वापसी करनी होगी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऋतुराज गायकवाड़ के खराब फॉर्म पर कप्तान जडेजा का आया रिएक्शन

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (IPL 2022 CSK Vs PBKS) मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को मजबूत वापसी करनी होगी. लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराया. यह सीएसके की लगातार तीसरी पराजय थी.  सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 54 रन से मिली हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये थे और हम लय हासिल नहीं कर सके. हमें मजबूत वापसी करनी होगी. पिछले चरण के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी तक बल्लेबाजी में योगदान नहीं कर पाये हैं, इस पर जडेजा ने कहा, ‘‘हमें गायकवाड़ का मनोबल बढ़ाना होगा, हम सभी जानते हैं कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा.'' IPL 2022: ब्रेबोर्न स्टेडियम में लिविंगस्टोन ने करिश्माई कैच लपककर सबको किया हैरान, देखें Video

शिवम दूबे ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके. जडेजा ने कहा, ‘‘दूबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मुझे लगता है कि उसे सकारात्मक रखना अहम होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें लगा कि स्कोर में पांच-सात रन कम रह गये थे, हालांकि 180 रन का पीछा करना आसान नहीं था। हमने नयी गेंद से जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं ''

IPL 2022: सीएसके को मिली हार में Dhoni का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने

लियाम लिविंगस्टोन ने 60 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये जिससे वह मैन आफ द मैच बने. अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने लिविंगस्टोन को कुछ नहीं कहा. जब वह बल्लेबाजी करता है तो हर कोई देखता रहता है. वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा की तरह अच्छा पदार्पण किया और दो विकेट झटके.अग्रवाल ने कहा, ‘‘वह हमारे साथ दो साल है, हमने उसकी प्रतिभा देखी. जितेश शर्मा की बात है तो अनिल भाई ने उसे मुंबई इंडियंस में देखा था. उसने अच्छा प्रदर्शन किया, वह शानदार विकेटकीपर है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस