इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही अलग-अलग टीमों की घोषणाएं भी सामने आ रही हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए सहायक कोच का ऐलान किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके शेन वॉटसन को दिल्ली का सहायक कोच नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति से दिल्ली के स्टॉफ का कुनबा खासा बढ़ गया है. अब दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टॉफ में रिकी पोंटिंग (हेड कोच), जबकि प्रवीण आमरे, अजित अगरकर और शेन वॉटसन सहायक कोच हैं, जबकि जेम्स होप्स टीम के बॉलिंग कोच हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत को WTC Points Table मिली बढ़त
मतलब अब टीम कैपिटल्स को तीन सहायक कोच अपनी सेवाओं का योगदान देंगे. शेन वॉटसन ने कहा अपनी नियुक्ति पर कहा कि आईपीएल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट है. बतौर खिलाड़ी मेरी टूर्नामेंट से बहुत शानदार यादें हैं. सबसे पहले राजस्थान का साल 2008 में टूर्नामेंट जीतना है. फिर मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला. और अब मेरे सामने कोचिंग के अवसर हैं. निश्चित ही, रिकी पोंटिंग के अंडर में कोचिंग एक शानदार बात है. बतौर कप्तान वह एक शानदार लीडर थे. रिकी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं. मैं मिले मौके लेकर बहुत ही रोमांचित हूं.
यह भी पढ़ें: रोहित ने मैच के बाद अश्विन के लिए कह दी ऐसी बात, मैदान पर ही भावुक हुआ दिग्गज स्पिनर, VIDEO
दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा हैं वॉटसन
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक गिने गए वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के जीते दो फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप टीमों का हिस्सा रहे हैं. साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में वॉटसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के लिए 190 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं, जबकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में सात हजार से ज्यादा रन और दो सौ से ज्यादा विकेट हैं.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?