नीलामी के लिए हजारों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, लेकिन बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सामने रखी यह बड़ी शर्त

IPL 2022: भारत से 61 कैप्ड खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराया है, तो वही अफगानिस्तान के 20, ऑस्ट्रेलिया के 59, बांग्लादेश के 9, इंग्लैंड के 30 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आईपीएल का लोगो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की संख्या की सूची
भूटान से भी कराया गया है रजिस्ट्रेशन
बोर्ड अब जुटा नीलामी की तैयारी में
नयी दिल्ली:

जल्द ही होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी के लिए दुनिया भर से कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. इसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. दो दिन चलने वाली इस मेगा नीलामी के लिए दस टीमें पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी. यह नीलामी अगले महीने की 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में आयोजित होगी. चलिए आप बारी-बारी से खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए:

-भारतीय कैप्ड खिलाड़ी (देश के लिए खेल चुके)- 61 खिलाड़ी

-अंतरराष्ट्रीय कैप्ड खिलाड़ी-209

- एसोसिएट्स देशों के खिलाड़ी-41

-पिछले सत्र में आईपीएल का हिस्सा रहे अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ी- 143

- पिछले सेशन में आईपीएल का हिस्सा रहे अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी-6 खिलाड़ी

- अनकैप्ड भारतीय-692 खिलाड़ी

-अनकैप्ड विदेशी-62 खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

बता दें कि जहां भारत से 61 कैप्ड खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराया है, तो वही अफगानिस्तान के 20, ऑस्ट्रेलिया के 59, बांग्लादेश के 9, इंग्लैंड के 30, ऑयरलैंड 3, न्यूजीलैंड के 29, दक्षिण अफ्रीका के 48, श्रीलंका के 36, विंडीज के 41 और जिंबाब्वे के दो खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसका अलावा भूटान से 1, नामीबिया के 5, नेपाल के 15, हॉलैंड से 1, ओमान से 3, स्कॉटलैंड का 1, यूएई का 1 और यूएसए के 14 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब गांगुली ने विराट को कारण बताओ नोटिस भेजने पर दी यह प्रतिक्रिया

नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन तो करा दिया है, लेकिन इनके सामने एक बड़ी समस्या भी है और खिलाड़ियों के सामने बीसीसीआई ने साफ-साफ शर्त भी रख दी है. शर्त यह है कि अगर हर फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी अपनी टीम में रखते हैं, तो 217 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. और इसमें लगभग 70 तक विदेशी खिलाड़ी होंगे. और एक बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का बोली में हिस्सा लेना का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाएगा. 

Advertisement

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: भारत की कार्रवाई से घबराया Pakistan, निष्पक्ष जांच की कर रहा बात | Hamaara Bharat