IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कमाल का खेल दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने में सफल रही. गुजरात की जीत में गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गजब की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने शानदार 24 गेंद पर 40 रन बनाकर गुजरात की जीत में अहम किरदार निभाई. बता दें कि मैथ्यू वेड ने 30 और कप्तान हार्दिक ने 33 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया. लेकिन सबसे खास बात ये रही कि, शमी ने लखनऊ की पारी के शरुआत में 3 झटके देकर गुजरात को मैच में वापस लाकर रख दिया था. शमी ने लखनऊ की पारी के पहली ही गेंद पर राहुल को आउट कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई थी. वहीं, गुजरात की जीत के बाद शमी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी को लेकर बात की, आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर शमी का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें क्रिकेटर राहुल तेवतिया के साथ मैच को लेकर बात करते नजर आए हैं. अब IPL में दो-दो 'Baby AB', लखनऊ टीम को भी मिला नया 'डिविलियर्स'
शमी ने वीडियो में लखनऊ के टॉप ऑर्डर को धराशायी करने को लेकर कहा कि, मैंने नेचुरल लेंथ को बनाए रखा और उसी पर लगातार गेंद करने को देख रहा था. भाग्यशाली रहा कि मेरी गेंद सही टप्पा खा रही थी. टीम को शुरुआत ऐसी मिली की मैच एक तरफा सा हो गया था. शमी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी को लेकर बात की और कहा कि क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को लेकर मैं अपने माइंड सेट को चेंज नहीं करता हूं. मैं उसी तरह से गेंदबाजी करता हूं जो मैं करता आता हूं. मैंने उसी लेंथ के साथ गेंदबाजी की जो मैं टेस्ट और वनडे में भी करता हूं. मुझे नहीं लगता कि फॉर्मेंट के आधार पर गेंदबाजी लेंथ को चेंज किया जाना चाहिए. मेरे हिसाब से आपको अपने लेंथ और स्विंग पर फोकस करना चाहिए ना कि फॉर्मेट पर.
IPL 2022: कौन है आयुष बडोनी, जिसके सामने राशिद खान भी दिखे बेअसर, पचासा ठोक मचाया धमाल- Video
इसके अलावा राहुल तेवतिया ने बी अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की और कहा कि, जब मैं क्रीज पर गया तो मैंने मिलर से बात की और हमने थोड़ा सा समय लेकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तेवतिया ने कहा कि यदि आखिर में हमें 65-70 रन बनाने मिलेंगे तो हम वानखेड़े में तेजी से रन बना सकते है. हमने मैच को अंत तक ले जाने का फैसला किया था.
आईपीएल में पहली बार हार्दिक ने की कप्तानी
आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं. हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ जब विकेट से आपको थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.IPL ने 'दुश्मन' को बनाया दोस्त, क्रुणाल और हुड्डा ने एक दूसरे को लगाया गले से- Video
हमारे YouTube चैनल को subscribe करें
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.