IPL 2022: मोहम्मद कैफ ने मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव के बारे में कही यह बड़ी बात, क्या कैपिटल्स प्रबंधन सुनेगा

IPL 2022: कैफ ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एक और खिलाड़ी अक्षर पटेल की रवींद्र जडेजा से तुलना करते हुए कहा कि इस  लेफ्टी बॉलर का करियर वैसे ही प्रगति कर रहा है, जैसा जडेजा का करियर परवान चढ़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बात पते की कही है
नई दिल्ली:

IPL 2022: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शानदार वापसी करने वाले लेफ्टी कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है. कुलदीप यादव ने एक दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. कुलदीप ने खेले पहले ही मैच में 18 रन देकर तीन विकेट लिए और वह मैन ऑफ द मैच बनने में भी सफल रहे. कैफ ने कहा कि दिल्ली के मैनेजमेंट को कुलदीप यादव का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर उन्हें लगातार नहीं खिलाया जाता है, तो इसका असर उनके कॉन्फिडेंस पर पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: पूरन ने उमरान मलिक से 'यॉर्कर' गेंद फेंकने पर लगा दी शर्त, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे- Video

कैफ ने एक  बेवसाइट से बातचीत में कहा कि कुलदीप एक मैच विजेता गेंदबाज हैं, लेकिन उनका प्रबंधन बेहतर तरीके से किए जाने की जरूरत है. कुलदीप यादव थोड़े भावुक शख्स हैं. अगर कुलदीप को बॉलिंग नहीं दी जाती है और उन्हें ड्रॉप किया  जाता है, तो वह हतोत्साहित हो जाते हैं. पिछले कुछ सालों में केकेआर द्वारा उन्हें नियंत्रित किए जाने के तरीके पर कैफ ने कहा कि जब दिनेश कार्तिक और इयॉन मोर्गन कप्तान थे, तो कुलदीप टीम में तो छोड़िए, उन्हें घर भेज दिया जाता था.  और जब आप अपने मैच विजेता से ऐसा बर्ताव करते हैं, तो कोई भी मैच विजेता खिलाड़ी  दबाव महसूस करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

कैफ ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एक और खिलाड़ी अक्षर पटेल की रवींद्र जडेजा से तुलना करते हुए कहा कि इस  लेफ्टी बॉलर का करियर वैसे ही प्रगति कर रहा है, जैसा जडेजा का करियर परवान चढ़ा था. उन्होंने कहा कि जब जडेजा नए थे, तो वह गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन यह बाद का ही समय था, जब उनकी बल्लेबाजी में तेजी से सुधार हुआ. अक्षर का बैट स्विंग बहुत ही अच्छा है और उनके पास बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ अच्छे स्ट्रोक लगाने की क्षमता है. कैफ बोले कि अक्षर को बल्ले के साथ मैच जिताने के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इस पारी के साथ अक्षर के कॉन्फिडेंस में बहुत ज्यादा सुधार होगा. मुंबई के खिलाफ यह अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच हुई 75 रन की साझेदारी ही थी, जिसने कैपिटल्स को शानदार जीत दिलायी.
 

Advertisement

VIDEO:  जब धोनी ने सीधे कोच से कह दिया कि  बिना मांगे सलाह मत देना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सियासत के बीच Pakistan वाला आतंकी कनेक्शन कैसे निकला | NDTV India