MI vs SRH: रोमांचक मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 3 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 194 रन का पीछा कर रही मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए. मुंबई की ओर से रोहित ने 48, इशान ने 43 और टिम डेविड ने 46 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए तो वहीं भुवी और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. मुंबई के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए. जीत के बाद हैदराबाद के भी प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक हो गए हैं. SCORECARD
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
इससे पहले मुंबई के खिलाफ पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने तूफानी पारी खेली और 44 गेंद पर 76 रन बवाकर आउट हुए. अपनी पारी में त्रिपाठी ने 9 चौके और 3 छक्का जमाए. इसके अलावा प्रियम गर्ग ने 26 गेंद पर 42 रन बनाए. वहीं, निकोलस पूरन ने 22 गेंद पर 38 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से रमनदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट लेने में सफल रहे. आजके मैच में बुमराह ने भी एक विकेट लेने में सफलता पाई. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद (MI vs SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे