IPL 2022: केएल राहुल बोले कि मैं बोल्ट की गेंद नहीं देख सका, सोशल मीडिया ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

IPL 2022: केएल राहुल के चाहने वाले रविवार को तब बुरी तरह हैरान रह गए, जब ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ के कप्तान की पहलीी ही गेंद पर गिल्लियां बिखेर दीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RR vs LSG: रविवार को केएल राहुल को पहली ही गेंद पर आउट होना सभी को हैरान कर गया
नई दिल्ली:

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से  जरा कोई यह पूछे कि जब गर्लफ्रेंड और उसके पिता खासतौर पर आपके लिए मैच देखने पहुंचें और आप पहली ही गेंद पर आउट हो जाएं, तो दिल पर क्या गुजरती है. निश्चित ही, केएल राहुल बहुत ही ज्यादा निराश होंगे, जब रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ड ने पहली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड  कर दिया और केएल सिर्फ देखते रहे गए. और केएल राहुल का आउट होना चर्चा का विषय बन गया. सोशल मीडिया पर कमेंटों की बरसात हो गयी. बहरहाल, राहुल का बयान अब सामने आ रहा है, जिन्होंने बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ.

यह भी पढ़ें:  ..तो क्या समझें कि अजिंक्य रहाणे का हो ही गया! क्या होगा आईपीएल में आगे?

केएल राहुल ने कहा कि वास्तव में, वह इस गेंद को देख नहीं. यह बोल्ट की  बहुत ही अच्छी गेंद थी. केएल बोले कि बोल्ट से आयी इस गेंद को वह देख नहीं सके. अगर वह इसे देख पाते, तो कुछ न कुछ जरूर कर सकते थे. यह एक अच्छी गेंद थी. लखनऊ कप्तान ने कहा कि हमारी टीम अच्छी है और उनके पास बल्ले और गेंद के साथ पर्याप्त विकल्प हैं. यहां तक कि जम हमारे तीन विकेट 20 के आस-पास गिर गए थे, तो हम तभी भी जानते थे कि हमारे पास मौके हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमें सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी और यह कभी भी नहीं  बनी. बहरहाल, केएल राहुल के आउट  होने पर सोशल मीडिया ने जरूरत अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्थान कोच संगकारा ने मानी गलती, बोले हम जीत गए, लेकिन मेरा यह फैसला गलत रहा

इस फैन ने केल की तुलना एक दूसरे प्रसिद्ध विकेट से की

अब तारीफ वॉली गेंद है, तो दुनिया तारीफ ही करेगी

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग