अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब के लिए खेलने जा रहे स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पारी शुरू करने की ओर निहार रहे हैं. शिखर धवन को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स से नीलामी में लंबी रेस लगाने के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. एनडीटीवी से खास बातजीत में पंजाब फ्रेंचाइजी को अपना दूसरा घर बताते हुए धवन ने कहा कि वब इस साल टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के उम्दा प्रदर्शन और खिताब जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के लिए खेलने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं. यह मेरे लिए दूसरे घर की तरह है. मैं पूर्ण रूप से एक पंजाबी हूं और यह मेरे खून में हैं. वास्तव में, मैं पंजाब के लिए खेलने की ओर निहार रहा हूं. हमारी टीम बहुत ही अच्छी है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस सेशन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खिताब के साथ समापन करेंगे.
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह की बड़ी छलांग, विराट पर मंडराया बड़ा खतरा
पिछले सेशन में दिल्ली के लिए खेलने वाले धवन ने कहा कि वह मयंक को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे, जो अपने करियर में पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मयंक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह बतौर कप्तान भी बेहतर साबित होंगे. मैं उसे पूरा सहयोग प्रदान करूंगा. उन्होंने कहा कि मयंक एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. वह एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और मुझे उसका साथ भाता है. हमारी अच्छी बनेगी.
यह भी पढ़ें: रैना इस आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे, शास्त्री भी "नए चैलेंज" के लिए तैयार
पिछले कुछ संस्करणों में धवन का बल्ला बखूबी बोला है. और उन्होंने आखिरी पांच में से तीन संस्करणों में पांच सौ से ज्यादा रन बनाए. इस प्रदर्शन के लिए धवन ने दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग को खासा श्रेय दिया. लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा कि कोच की भूमिका बहुत ही बड़ी रही है. रिकी पोंटिंग ने मुझे खासा सहयोग दिया. वह एक बेहतरीन कोच हैं. मुझे रिकी की कमी खलेगी. उनके अंडर में खेलने का मैंने पूरा लुत्फ उठाया.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?