IPL 2022: आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की बहन का निधन हो गया था. जिसके कारण उन्हें एक मैच से बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि बहन के अंतिम संस्कार के बाद पटेल फिर से आरसीबी की टीम के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि तेज गेंदबाज ने अपनी बहन के लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है. हर्षल ने अपने इमोशनल पोस्ट में उनके करियर में बहन के योगदान को भी याद करते हुए अपनी बात लिखी है.
Rashid Khan ने Helicopter Shot को छोड़कर लगाया 'Baseball shots', भज्जी बोले- Lala great-Video
तेज गेंदबाज (Harshal Patel IPL 2022) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप दयालु और खुशमिजाज इंसान थीं, आपने मुस्कान के साथ अपने जीवन में मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक लड़ती रहीं, मैं जब भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करो और अपने खेल पर ध्यान दो. आपकी इन्हीं शब्दों की वजह से मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया हूं. अब आपको सम्मान देने के लिए मैं इतना ही कर सकता हूं, मैं वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा. मैं आपको अपने अच्छे और बुरे समय में हमेशा याद करूंगा और मिस करूंगा. I Love you so much, Rest in Peace Jadi.'
हर्षल के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स पटेल को हिम्म्त से काम लेने की सलाह भी दे रहे हैं. बता दें कि बहन के निधन के बाद पटेल अपने घर लौट गए थे. दीदी का अंतिम संस्कार करने के बाद पटेल वापस लौटे थे और 3 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद फिर से टीम के साथ जुड़ गए थे.
टीम के साथ जुड़ने के बाद पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था और 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट भी चटकाए थे. बता दें कि पटेल के लिए पिछला सीजन आईपीएल का कमाल का रहा था. हर्षल ने 2021 के सीजन में 32 विकेट लिए थे. पिछले सीजन में पटेल के नाम 32 विकेट दर्ज थे.इस सीजन में बेंगलोर ने हर्षल को आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीककर टीम में शामिल किया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe