IPL 2022: हार्दिक हुए "रेयरेस्ट ऑफ द रेयर" क्लब में शामिल, मैन ऑफ मैच लाया खास उपलब्धि

IPL 2022, GT vs RR Final: फाइनल में हार्दिक ने मानो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रख रखा था. पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ले उड़े. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
GT vs RR Final: गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ हो रही है
नई दिल्ली:

जब आप चैंपियन बनते हो, तो दुनिया आपको कदमों में होती है. और आपकी पिछली गलतियां गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो जाती हैं. कुछ ऐसे ही हालात इस समय हार्दिक पांड्या के साथ हैं. गुजरात को खिताब जिताने के बाद हार्दिक की पांचों उंगलियां घी में हैं. दिग्गज उनके बारे में बातें कर रहे हैं, तो क्रिकेट पंडितों को उनके भीतर भविष्य का कप्तान दिखायी पड़ रहा है. फाइनल में हार्दिक ने मानो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रख रखा था. पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ले उड़े. 

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही यह बड़ी बात, बोल कि अब हर कोई खुश हैं

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झोली में आया, तो यह भी पांड्या को खिलाड़ी स्पेशल बना  गया. अब हार्दिक पांड्या आईपीएल के फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और उनसे पहले दिग्गज अनिल कुंबले ने किया है. जब कुंबले को मैन ऑफ द मैच मिला था, तो उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, लेकिन आरसीबी फाइनल हार गयी थी. 

Advertisement

वहीं, रोहित शर्मा ने साल 2015 में चेन्नई के खिलाफ 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी. तब रोहित की बैटिंग और कप्तानी के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच बने थे. और अब इस रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्लब में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल हो गया. और यह रिकॉर्ड बनाना किसी भी कप्तान के लिए आसान होने नहीं जा रहा क्योंकि वह उस कप्तान को खिताब जीतना होगा और फिर खुद के बल्ले या गेंद से असाधारण प्रदर्शन करना होगा. लेकिन यह वह रिकॉर्ड है, जो किसी के लिए भी सपना और प्रेरणा जरूर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL Final में राजस्थान के पहले 'रॉयल्स' का भी दिखा जलवा, कैफ, पठान और मुनाफ पटेल एक साथ

Advertisement

सबसे ज्यादा रन बनाए हार्दिक ने गुजरात के लिए

हार्दिक ने पूरे टूर्नामेंट में आगे रहकर गुजरात का नेतृत्व किया. और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाना बताता है कि हार्दिक कितने जिम्मेदार हो गए हैं. हार्दिक ने टूर्नामेंट में नंबर  तीन और चार पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए कई बार सहारा बनने का काम किया.15 मैचों की इतनी ही  पारियों में 44.27 के औसत से 487 रन बनाए. उन्होंने 4 अर्द्धशतक बनाए. वहीं, पांड्या ने गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए फेंके 30.3 ओवरों में 8 विकेट चटकाए. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
दिल्ली: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका AAP में शामिल हुए सुमेश शौकीन