IPL 2022: फैंस को नहीं भायी धोनी की "यह तस्वीर", सोशल मीडिया पर उमड़ी निराशा

IPL 2022, KKR vs CSK: फैंस का यह अंदाज बताने के लिए काफी है कि हालात चाहे जैसे भी हों, धोनी की दीवानगी में कहीं कोई कमी नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2022, CSK vs KKR: नेट अभ्यास के दौरान एमएस धोनी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फैंस का दिल टूट गया !
  • फैंस हो चले थे माही के आदी!
  • धोनी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

खेल में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो जब नहीं होतीं, तो फैंस को हजम नहीं होता या उन्हें वो पल बहुत ही अजीब से लगते हैं. उदाहरण के तौर पर विराट कोहली का शतक. फैंस को ऐसी आदत पड़ गयी कि अब कोहली के 40-50 रन उन्हें बिल्कुल भी नहीं भाते. और अब जब शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच जब टॉस के लिए रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरे, तो भी फैंस को यह बात अजीब सी लेगी. और अजीब तो लगेगी ही क्योंकि सालों से तो दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस को आदत तो एमएस धोनी (MS Dhoni) की पड़ गयी थी. याद कीजिए कि जब पहले एमएस टॉस के लिए उतरते थे, तो स्टेडियम में अलग ही चित्कार उसने को मिला था फैंस. बहरहाल, जब उदघाटक मुकाबले में तस्वीर बदली को फैंस को यह अजीब लगा, तो चाहने वालों ने अपनी भावनाओं का इजहार भी सोशल मीडिया पर किया. अब यह एक ट्वीट नहीं बल्कि माही के तमाम फैंस की मनोदशा है. ये तमाम फैंस वह तस्वीर देखना चाहते थे, जिसमें धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरते. एमएस के चाहने वाले ऐसी तस्वीर के आदी हो गए हैं. बहरहाल, फैंस की निराशा यह बताती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन माही की लोकप्रियता में रत्ती भर भी कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें: इस साल स्पॉन्सरशिप रकम के साथ रिकॉर्ड बनाएगा बीसीसीआई, कभी नहीं मिली इतनी मोटी रकम

देखिए कि निराशा किस स्तर की है

यह भी पढ़ें:  DC और MI के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे ऋषभ पंत और रोहित 

वास्तव में बहुत फैंस के दिल टूटे हैं

चाहने वाले माही को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं

VIDEO: वानखेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC Decision on Street Dogs: कुत्तों के लिए वोट की धमकी क्यों? Street Dogs News | NDTV India