IPL Mega Auction के बाद कौन सी टीम बनी सबसे ज्‍यादा मजबूत, इंग्लैंड क्रिकेट ने बताया नाम

IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने पसंद के खिलाड़ियों को खरीदकर अपने हिसाब से अपनी टीम को मजबूत बना ली है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आईपीएल ऑक्शन के बाद कौन सी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत

IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने पसंद के खिलाड़ियों को खरीदकर अपने हिसाब से अपनी टीम को मजबूत बना ली है. सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 204 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा और कुल 108 खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया. आईपीएल ऑक्शन के बाद अब सब इस बात कोलेकर बहस कर रहे हैं कि अब कौन सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत बनी है. इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कमेंट किया है. दरअसल आईपीएल ऑक्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी द्वारा बनाई गई मजबूत टीम का जिक्र है. हुआ ये कि एक फैन ने ट्वीट करके इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल की मजबूत टीम (strongest IPL team) को लेकर सवाल किया, जिसपर इंग्लैंड बोर्ड (England Cricket) ने रिएक्ट किया. 

IPL Auction: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति तो दोस्तों की खुशी का ठिकाना न रहा,  ऐसे मना जश्न, Video

ट्विटर पर फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इंग्लैंड बोर्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kinngs) को सबसे मजबूत टीम बताया है. बता दें कि चेन्नई की टीम में  मोईन अली, क्रिस जॉर्डन जैसे इंग्लिश खिलाड़ी हैं. एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ-साथ इस टीम में दीपक चाहर भी हैं.  बता दें कि ऑक्शन में दीपक चाहर (Deepak Chahar)  को सीएसके ने 14 करोड़ रूपये देखकर टीम में शामिल किया है.  चेन्नई ने दीपक को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा है. 

Advertisement

बता दें कि इस बार के ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला है. स्टीव स्मिथ, आदिल रशीद, सुरेश रैना और इयोन मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान किसी ने नहीं खरीदा. यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉव ने ट्वीट करके ऑक्शन को लेकर अपनी राय दी.  पूर्व इंग्लिश कप्तान आदिल रशीद के न खरीदे जाने से हैरान हैं. वॉन ने ट्ववीट करते हुए लिखा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि टी-20 के गेम चेंजर खिलाड़ी को कैसे कोई टीम ऑक्शन में नहीं खरीद सकती है. 

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोफ्रा ऑर्चर इस बार राजस्थान से अलग हो गए हैं. ऑर्चर को 8 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. वैसे, आईपीएल 2022 के सीजन में ऑर्चर चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. 

Advertisement

CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया, इस कारण रैना को नहीं किया गया टीम में शामिल

सीएसके की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश दीक्षाना, एन जगदीसन, हरि निशांत, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे